MDM, FIR : स्कूल में मासूमों को मारने की साजिश, प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के राशन में मिला जहर, बीएसए ने राशन जब्त कर पुलिस को सौंपा, रिपोर्ट दर्ज
निष्कासित रसोइयों पर शक : बीएसए ने जांच में प्रथम दृष्टया विद्यालय से निष्कासित रसोइयों के साजिश में शामिल होने पर शक जताया है। बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए निष्कासित रसोइया माधुरी व मुन्नी देवी को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी का विद्यालय में बच्चा न पढ़ने तथा विधवा माधुरी के दूसरी शादी कर लिए जाने पर नोटिस लेकर विद्यालय से हटा दिया गया था। मुन्नी पर राशन चोरी का भी आरोप लगा था।
जासं, शाहजहांपुर : मिड-डे मील के राशन में जहर मिलाकर प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों की जान से खिलवाड़ का प्रयास किया गया। गनीमत रही, खाना पकाने से पहले ही मामला पकड़ में आ गया और बड़ा हादसा टल गया। बीएसए ने राशन को पुलिस को सौंप दिया और रिपोर्ट दर्ज कराई है।1ददरौल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय किसुरिहाई में कार्यरत रसोइया शकुंतला सुबह सवा आठ बजे के करीब किचन के स्टोर से सब्जी लेने गईं। उन्हें हल्की महक आई। चावल की खुली बोरियों से अंदर हाथ डालने पर ब्राउन कलर का पाउडर हाथ में चिपक गया। सील बोरियों पर भी पाउडर पड़ा था। जांच में पता चला कि यह जहर था।
🔴 प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के राशन में मिला जहर,
🌕 बीएसए ने राशन जब्त कर पुलिस को सौंपा, रिपोर्ट दर्ज
1 Comments
📌 MDM, FIR : स्कूल में मासूमों को मारने की साजिश, प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के राशन में मिला जहर, बीएसए ने राशन जब्त कर पुलिस को सौंपा, रिपोर्ट दर्ज
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/mdm-fir.html