AGITATION : बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, भाजपा मुख्यालय के सामने लेटे प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मांगें पूरी न होने पर विधान भवन का घेराव करने प्रदेशभर से पहुंचे थे अभ्यर्थी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी। लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ मच गई। कुछ प्रदर्शनकारी भाजपा मुख्यालय के सामने सड़क पर लेट गए। इन्हें हटाने के लिए पुलिस ने बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
नौकरी की मांग को लेकर वर्षो से भटक रहे बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों के सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया। अपने तय कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के जिलों से आए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी चारबाग रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा होकर विधान भवन का घेराव करने के लिए निकल पड़े। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थी जैसे ही विधान भवन के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इससे अभ्यर्थी उग्र हो गए। टीईटी अभ्यर्थी पुलिस से भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान भगदड़ में दर्जनों लोग चोटिल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला हुई बेहोश, नहीं मिली एंबुलेंस : लाठीचार्ज के दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें आई तो कई लोग बेहोश भी हुए। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज की रहने वाली अंजू पोरवाल बेहोश हो गई। महिला साथी की हालत बिगड़ी देख प्रदर्शनकारियों ने एंबूलेंस को फोन किया, लेकिन मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। काफी देर बाद पुलिस ने ही बेहोश महिला को सिविल अस्पताल तक पहुंचाया।
प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी : हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे बीएड टीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी न की गईं तो वह लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।
भाजपा कार्यालय के सामने लेट गए प्रदर्शनकारी : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने सड़क जाम कर दी और भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने सड़क पर लेट गए। इन्हें उठाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकरपीटना शुरू कर दिया। फिर इन्हें पकड़ कर लक्ष्मण मेला मैदान भेजना शुरू कर दिया।
पौने तीन लाख पद हैं खाली : बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष यज्ञदत्त शुक्ला ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली हैं। बीएड टीईटी 2011 के आवेदक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं। योग्यता की अनदेखी करके पूर्व सरकार ने इंटर पास शिक्षामित्रों को अध्यापक बना दिया और योग्य अभ्यर्थी अभी तक सड़क पर हैं। अब हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि समस्त टीईटी 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर सरकार उनकी योग्यता का सम्मान करें।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने हजारों की संख्या की लखनऊ पहुंचे बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को आज लाठी झेलनी पड़ी। लाठी चार्ज में घायल इन लोगों को एंबुलेंस भी नहीं मिली।
बीएड टीईटी पास अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर लखनऊ में आज विधान भवन के सामने भाजपा कार्यालय पर एकत्र हुए। हजारों की संख्या में धरना दे रहे इन अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसके कारण वहां पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के कारण लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज चौराहा पर अफरा तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला बेहोश हो गई। इनका आरोप है कि उसको एंबुलेंस तक नहीं मिली।
उत्तर प्रदेश में बीएड टीईटी पास लाखों अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर कई वर्ष से भटक रहे हैं। जब इनके सब्र का बांध टूटा तो आज हजारों क संख्या में यह लोग विधान भवन के सामने भाजपा कार्यालय तक पहुंच गए। यह लोग रेलवे स्टेशन से पैदल विधान भवन के सामने पहुंचे। यह सभी अभ्यर्थी प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आगे बढ़ रहे थे। पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहा। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
जब विधान भवन के सामने प्रदर्शनकारी उग्र हो गए तो पुलिस ने हंगामा काट रहे प्रदर्शनकारियों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान भगदड़ में दर्जनों प्रदर्शनकारी चोटिल हो गए। वहीं कई लोग बेहोश भी हो गए। भगदड़ में दर्जनों लोग चोटिल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी की गईं तो फिर सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए लक्षमण मेला मैदान में बैठ जायेंगे। पुलिस जब प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला मैदान ले जा रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने हजरतगंज चौराहा जाम कर दिया।
इस दौरान फिर ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई। इस दौरान फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज की रहने वाली अंजू पोरवाल बेहोश हो गई। उसे प्रदर्शनकारी हाथों में उठाकर ले जा रहे थे, लेकिन सरकारी स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस ने फिर धोखा दे दिया। इसके चलते पुलिस ने बेहोश महिला को पुलिस की जीप से सिविल अस्पताल तक पहुंचाया। काफी देर तक चौराहे पर चले बवाल के बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकरियों को लक्ष्मण मेला मैदान भेज दिया।
पौने तीन लाख पद हैं खाली
बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष यज्ञदत्त शुक्ला ने बताया कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत उत्तर प्रदेश में पौने तीन लाख पद खाली हैं। बीएड टेट 2011 के आवेदक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं। योग्यता की अनदेखी करके पूर्व सरकार ने इंटर पास शिक्षामित्रों को अध्यापक बना दिया और योग्य अभ्यर्थी अभी तक रोड पर हैं। अब हमारी सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग है कि समस्त टीईटी 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर उत्तर प्रदेश सरकार उनकी योग्यता का सम्मान करे।
0 Comments