logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOLARSHIP : दो वर्ष पुराने हजारों बीटीसी छात्रों को मिला छात्रवृत्ति आवेदन का मौका

SCHOLARSHIP : दो वर्ष पुराने हजारों बीटीसी छात्रों को मिला छात्रवृत्ति आवेदन का मौका

लखनऊ। आशीष गुप्ता राजे दो वर्ष पहले छात्रवृत्ति का आवेदन करने से चूके बीटीसी के हजारों छात्र-छात्राएं इस वर्ष छात्रवृत्ति व फीस वापस पा सकेंगे। सरकार ने बीटीसी के दो वर्ष पुराने इन छात्र-छात्राओं को इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए आवेदन का मौका प्रदान किया है। दो वर्ष पहले 2015-16 में बीटीसी सत्र देरी से शुरू होने के कारण यह सभी छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन करने से चूक गए थे। अब ऐसे छात्र 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक सत्र 2015-16 में बीटीसी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले हजारों छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सके थे। चूकि 2015-16 में दाखिला लेने वाले इन छात्रों का सत्र 2016-17 में जाकर शुरू हुआ था। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 2016 सितम्बर में समाप्त हो गई थी। इस कारण प्रदेश के हजारों जरुरतमंद बीटीसी छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन ही नहीं कर सके और छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए। इसे लेकर गाजियाबाद का एक संस्थान हाईकोर्ट की शरण में गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सरकार ने 2015-16 के बीटीसी छात्रों को इस वर्ष छात्रवृत्ति का आवेदन करने का मौका दिया है। 13 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा बताते हैं कि सरकार ने बीटीसी के दो वर्ष पुराने इन छात्रों के आवेदन करने की समय सारिणी जारी कर दी है। 13 जुलाई तक छात्र स्कालरशिप के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद 15 जुलाई तक छात्रों को इसकी हार्डकॉपी भी सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ संस्थान में जमा करना अनिवार्य है। इसी वर्ष 11 सितम्बर तक पात्र पाए गए ऐसे बीटीसी छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खातों में भेज दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments