logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BSA, TRANSFER : सूबे में 23 जिलों के बीएसए बदले, 36 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, तेरह बीएसए हटाये गए जिनमें से 12 बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध

BSA, TRANSFER : सूबे में 23 जिलों के बीएसए बदले, 36 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, तेरह बीएसए हटाये गए जिनमें से 12 बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध

लखनऊ : शासन ने गुरुवार को 36 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिये। इनके जरिये 23 जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं 13 बीएसए को हटाया गया है जिनमें से 12 को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

जिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दूसरे जिले में इसी पद पर भेजा गया है उनमें अजीत कुमार को संत कबीर नगर से बुलंदशहर, विनय कुमार को जौनपुर से गाजियाबाद, जय सिंह को झांसी से कानपुर नगर, अंबरीश कुमार सिंह यादव को कानपुर नगर से ललितपुर, संतोष राय को ललितपुर से बलिया, बुद्ध प्रिय सिंह को सहारनपुर से लखीमपुर खीरी, संजय कुमार शुक्ल को लखीमपुर खीरी से रायबरेली, एमपी वर्मा को बस्ती से गौतम बुद्ध नगर में तैनाती दी गई है।

📌 GOVERNMENT ORDER, BSA, TRANSFER : 36 शिक्षाधिकारियों का फिर हुआ स्थानान्तरण, 23 जिलों में नए बीएसए पदस्थापित क्लिक कर देखें और डाउनलोड करें आदेश ।

इनके अलावा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विधि अधिकारी रहे रामेंद्र कुमार को बीएसए सहारनपुर व हरवंश कुमार को बीएसए झांसी, डायट मवाना मेरठ के वरिष्ठ प्रवकता सत्येंद्र कुमार ढाका को बीएसए मेरठ, आगरा की सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक अर्चना गुप्ता को बीएसए आगरा, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह को बीएसए मैनपुरी, बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध रहे श्याम किशोर तिवारी को बीएसए एटा व डॉ.इंद्रजीत को बीएसए पीलीभीत, राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच के प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार को बीएसए देवरिया, डायट कानपुर नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार को बीएसए कानपुर देहात बनाया गया है। वैयक्तिक सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा के पद पर कार्यरत राजेंद्र सिंह को बीएसए जौनपुर, डायट वाराणसी के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीराम सिंह को बीएसए सिद्धार्थनगर, माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में उप सचिव राकेश कुमार को बीएसए शाहजहांपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वाराणसी की प्रधानाचार्य माया सिंह को बीएसए संत कबीर नगर, माध्यमिक शिक्षा परिषद के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव महाराज स्वामी को बीएसए कौशांबी, राजकीय इंटर कॉलेज फैजाबाद के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह को बीएसए बस्ती के पद पर तैनात किया गया है।

जिन 13 बीएसए को हटाया गया है उनमें से कानपुर देहात में तैनात रहीं शाहीन सिद्दीकी को डायट हापुड़ में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। बीएसए मेरठ मो.इकबाल, बीएसए बुलंदशहर मनोज कुमार मिश्र, बीएसए गाजियाबाद लालजी यादव, बीएसए आगरा दिनेश कुमार यादव, बीएसए मैनपुरी रामकरन यादव, बीएसए एटा रमाकांत वर्मा, बीएसए पीलीभीत मसऊद अख्तर अंसारी, बीएसए देवरिया राजीव यादव, बीएसए सिद्धार्थनगर अरविंद कुमार पाठक, बीएसए शाहजहांपुर देवेंद्र कुमार पांडेय, बीएसए कौशांबी दलसिंगार सिंह यादव और बीएसए बुलंदशहर प्रवेश कुमार यादव को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

Post a Comment

0 Comments