SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों साथियों से दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की अपील, धैर्य रखें सुरक्षित रहें संघर्ष करें - "वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हों।"
लखनऊ,शहबाज़ अहमद : हमें इस बात का बेहद दुःख है कि हमारे कुछ शिक्षा मित्र साथी नौकरी जाने की डर से आत्महत्या करके संघर्ष को कमजोर कर रहे हैं निश्चित ही यह कायराना कदम है जो एकदम ही गलत कदम हैं क्योंकि आप एकबार गौर करें कि आप के एक गलत कदम से आपका पूरा हराभरा परिवार बिखर जायेगा, इस कारण धैर्य रखें सुरक्षित रहें संघर्ष करें ।
मैं आप सभी शिक्षामित्र भाइयों बहनों से अपील करता हूँ कि कायराना कदम कदापि न उठाये हम सब वीर है और वीर कभी विपत्तियों में धैर्य नहीं खोता और एकीकृत होकर संघर्ष करता है। आप सभी धैर्य व संयम रखे ईश्वर से प्रार्थना करें हम सब जरूर सफल होगे।
तो आओ संकल्प करें कि अब हम कायरों की तरह गलत कदम नहीं उठायेगे बल्कि वीरों की तरह संघर्ष में सफलता के लिए लड़ाई लड़ेगें।
“वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हों।
नाविक की धैर्य कुशलता क्या जब धाराऐं प्रतिकूल न हों।"
“देख कर बाधा विविध व हुविघ्न घबराते नहीं।
रह भरोसे भाग्य के पछताते नहीं।"
🔴अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष
🔵रश्मिकान्त व्दिवेदी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
🌕दिनेश कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता
🌑उबैद अहमद सिद्दीकी, हीर्देश दुबे प्रदेश सचिव,
🔴संदीप दत्त प्रदेश कोषाध्यक्ष
🔵विकास कुमार प्रदेश मंन्त्री
🌕दीपाली निगम प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा
🌑भूमिका सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों साथियों से दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की अपील, धैर्य रखें सुरक्षित रहें संघर्ष करें - "वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ पर बिखरे शूल न हों।"
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/shikshamitra.html