logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA,  SAMAYOJAN, SUPREME COURT : आज से फिर शुरू शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीमकोर्ट में बहस, 2 बजे से रगातार लाइव अपडेट के लिए यहीं इसी पोस्ट पर क्लिक कर पूरी सटीक जानकारी करें प्राप्त ।

SHIKSHAMITRA,  SAMAYOJAN, SUPREME COURT : आज से फिर शुरू शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीमकोर्ट में बहस, 2 बजे से रगातार लाइव अपडेट के लिए यहीं इसी पोस्ट पर क्लिक कर पूरी सटीक जानकारी करें प्राप्त

✍ 2 मई से शिक्षा मित्र केस आनंन्द कुमार यादव में एक निश्चित इंटरवेल के बाद लगातार सुनवाई जारी है।इस केस में अब तक सरकारी महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा के अनईफेक्टिव आर्गुमेंट के अलावा मोस्ट सीनियर अधिवक्ता रामजेठमलानी, ओर मोस्ट सीनियर अधिवक्ता शांति भूषण अपना आर्गुमेंट पूरा कर चुके हैं।शिक्षा मित्र के इनिशियल इंगेजमेंट से लेकर एडजस्टमेंट तक विभिन्न विन्दुओ पर बहस हो चुकी है हालांकि पिछली बहस देखी जाए तो इनिशियल इंगेजमेंट पंचायती राज के इर्द गिर्द अधिक फोकस रहा है जबकि हाई कोर्ट ऑर्डर में इनिशियल इंगेजमेंट चैलेंज नही था। आज इसी क्रम में RTE एक्ट के सेक्शन 23(2) पर काफी बहस हुई तथा इसी क्रम में  शांति भूषण जी ने NCTE गाइडलाइन 11 फरवरी 2011 को चैलेंज करते हुए NCTE पर सवाल उठाये, जिसको कोर्ट ने नोट किया।शिक्षक की योग्यता निर्धारण,बाल शिक्षा अधिकार, 21अ,पर बहस हुई है।कुल मिलाकर अब तक बहस को कोर्ट ने  कुछ क्रॉस क्वेश्चन के साथ शांति पूर्वक सुना है।कोर्ट के रुख के बारे में कुछ भी अंदाजा अभी नही लगाया जा सकता है। सबसे महत्वपूर्ण सुनवाई का आखिरी समय सबसे महत्वपूर्ण है। सोमवार को विपक्षी अधिवक्ताओं को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण दिन है मंगलवार जिसमे विपक्षी के सभी दलीलों के जबाब हमारे अधिवक्ताओं को देने हैं और आर्गुमेंट के लिए नए अधिवक्ताओं को अपना पक्ष रखने का समय मिलेगा यह सबसे महत्वपूर्ण आर्गुमेंट होंगे अंतिम दिन शिक्षा मित्र के भविष्य की दिशा और दशा तय करेगी। अभी बहुत से ऐसे अनछुए बिंदु बाकी रह गए हैं जो शिक्षा मित्र केस में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं  ।मंगल को आर्गुमेंट करने बाले अधिवक्ताओं की काफी तैयारी की जरूरत है।जानकारियां शेयर करने की जरूरत है एक प्लान के तहत  अपने अपने ईशु त्याग कर एक होकर रणनीति बनाने की जरूरत है तभी सफलता मिलेगी।

सोमवार के आर्गुमेंट के बाद सिर्फ उन 2 वकीलों से आर्गुमेंट कराया जाए जो टॉप मोस्ट हों और अभी तक सुने नही गए हो ,सभी कमजोरियो को नोट करते हुए उन विन्दुओ पर संयुक्त ब्रीफिंग की बहुत आवश्यकता है ओर अबतक मेरी पूरी कोशिश इसी में रही है की सभी कोर्ट जानकारिया आपस मे सांझा की जाए ।अगर ऐसा होता है तो हमे शत प्रतिशत सफलता मिलेगी।

✍ Hearing Over...
सोमवार को विपक्षी अधिवक्ता रखेंगे अपना पक्ष,
मंगलबार को शिक्षा मित्र वकीलों को पक्ष रखने का मिलेगा मौका मंगलवार को केस फाइनल होने की संभावना।

✍ आज की सुनवाई खत्म......मुख्य बिंदु

शिक्षामित्रों का समायोजन में  RTE एक्ट, पैरा टीचर शब्द का विश्लेषण और विज्ञापन में आरक्षण नियमो पर हुई चर्चा, शेष ...…......wait n watch

✍ एस के पाठक की वजह से टेट मेरिट पर भर्ती 66000 लोगों पर गिर सकती है गाज जबकि उनके हित मे फैसला था सुरक्षित ।

✍ SM मामले की सुनवाई के बीच एक सीनियर वकील बेसिक शिक्षा नियमावली एवं विग्यापन एवं संशोधन 12 की व्याख्या ऐसी की , कि 72825टेट मेरिट का विग्यापन आ गया खतरे के घेरे मे । SM से पहले होगें 72825 टेट वाले हो सकते हैं असंवैधानिक ।

✍ NCTE की गाइड लाइन के पैरा 12-A को नजरअंदाज नही कर सकते- *U.U Lalit*

✍ अगर उनके पास BTC डिग्री है तो वो समायोजन क्यों चाहते है, 2010 के बाद काफी अवसर थे TET परीक्षा में शामिल होने के, *त्रिपुरा केस* में हमने TET परीक्षा को ही तरजीह दी है

✍ इट शुड बी मैंडेटरी रिलैक्सेशन विल बी परस्यूडेड आन द बेसिस ऑफ़ फ्लोविंग आर्गुमेंट टिल नाऊ  -- कोर्ट

✍ अभी भी शांति भूषण जी बोल रहे हैं जबकि उन्हें आर टी ई के एक्ट के मामले में कपिल सिबल सर को मौका देना चाहिए। और खुद बैठ जाना चाहिए। क्योंकि कपिल सिब्बल सर ही आरटीई एक्ट के जनक हैं। उन्हें सबसे ज्यादा जानकारी है। जबकि कोर्ट भी उन्हें तीन बार टोक चुकी है कि आप अपनी बात जल्दी पूरा कीजिए अन्य वकीलों को बोलने का मौका दिया जाए।

✍ राम जेठमलानी जी को बोलने का मौका नहीं दिया गया इसलिए वह कोर्ट रूम से बाहर चले गए हैं। कोर्ट ने कहा कि जो एक बार अपना पक्ष रख चूका उसे दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।

✍ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सीनियर अधिवक्ता श्री शांति भूषण जी द्वारा   कोर्ट को बताया गया की आनंद कुमार यादव एवं शिव कुमार पाठक जिनके द्वारा अपील किया गया है उनको नौकरी मिल चुकी है एवं उनका कोई लोकस ही नहीं बन रहा है शिक्षामित्रों को चैलेंज करने का इस संबंध में आवश्यक डॉक्यूमेंट कोर्ट को उपलब्ध कराए गए कि दोनों ही सर्विस में है एवं अपने स्थानों पर कार्य कर रहे हैं |

✍ नियुक्ति आर्डर /प्रक्रिया के कागजात देखने के बाद: कोर्ट ने पूछे यह सवाल
ठीक है आपने शिक्षामित्रो को अप्पोइन्ट किया 2010 के पहले, लेकिन अध्यापक तो आपने इन्हें 2010 के बाद में बनाया। तो क्यों न लागू हो rte एक्ट.
जज साहब ने पूछा.......
आप कैसे कह सकते है कि के para टीचर है।
शिक्षामित्र नियुक्ति के समय क्या किसी ऐसे टर्म(para टीचर) लिखित रिकॉर्ड है इन शिक्षामित्रो के लिए, या ये भी 2010 के बाद आप लोगो ने स्वयं बना लिया,क्या शिक्षामित्रो और रिक्रूटमेंट ऑथरिटी को पता है para टीचर क्या होता है, काइंडली describe the डेफिनेशन ऑफ पर टीचर रेगार्डिंग सर्विस रूल। एंड हाऊ इटस इम्पोज़ न sikshamitras।
Sm नियुक्ति के विज्ञापन का अवलोकन, माननीय न्यायाधीश द्वय द्वारा ।।
नियुक्ति आर्डर /प्रक्रिया के कागजात दोनों जस्टिस देख रहे
आरक्षण नियम का पालन नहीं हुआ इनकी नियुक्ति में - कोर्ट
विज्ञापन में कमिया पाई गई.......

🔴 कोर्ट नंबर 13 ओपन हो चुका है जिसमे आइटम नंबर 61 की सुनवाई प्रारंभ ।

🔵 कोर्ट नंबर 13 ओपन हो चुका है जिसमे आइटम नंबर 601 की सुनवाई प्रारंभ ।

🔴 आज 05 मई 2017 दिन शुक्रवार को शिक्षामित्र समायोजन केस,

🌕 एकेडमिक भर्ती केस की सुनवाई कोर्ट न0-13 में आइटम न0 61 दोपहर 2 बजे से सुनिश्चित ।




Post a Comment

1 Comments

  1. ✍ बेसिक शिक्षा न्यूज ⚫ कॉम कृत लाइव अपडेट लगातार

    📌 SHIKSHAMITRA,  SAMAYOJAN, SUPREME COURT : आज से फिर शुरू शिक्षामित्र समायोजन पर सुप्रीमकोर्ट में बहस, 2 बजे से रगातार लाइव अपडेट के लिए यहीं इसी पोस्ट पर क्लिक कर पूरी सटीक जानकारी करें प्राप्त ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/05/shikshamitra-samayojan-supreme-court-2.html

    ReplyDelete