logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI : 72825 शिक्षक भर्ती की दायर एसएलपी वापस हो, सरकार बनते ही यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की मांग, भर्तियों को लेकर नयी सरकार के प्रति जताई उम्मीद

SHIKSHAK BHARTI : 72825 शिक्षक भर्ती की दायर एसएलपी वापस हो, सरकार बनते ही यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की मांग, भर्तियों को लेकर नयी सरकार के प्रति जताई उम्मीद

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । नयी सरकार के गठन के साथ ही टीईटी पास शिक्षकों में भी उत्साह का संचार हुआ है। पिछले 5 वर्षों से अखिलेश सरकार से अपनी नौकरी बचाने की लड़ाई कर रहे टीईटी पास शिक्षकों में भी उम्मीद जागी है कि नयी सरकार बेरोजगारों और योग्यता के आधार पर चयनित शिक्षकों का साथ देगी।रविवार को आजाद पार्क में हुई बैठक में नयी सरकार से 72825 शिक्षक भर्ती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर एयएलपी वापस लेने की मांग उठी। यूपी-टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि 2011 में ही टीईटी पास कर मेरिट से चयनित होने की योग्यता प्राप्त कर चुके थे। लेकिन लंबे समय तक टीईटी पास शिक्षक प्रताड़ित होते रहे और सपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ एसएलपी दाखिल कर दी। इससे 72825 शिक्षक भर्ती के शिक्षक आज भी सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से चयनित हैं। ये शिक्षक लगातार मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित हैं। हर तारीख पर लाखों रुपये वकील की फीस के लिए जुटाने और अभी तक भर्ती पर अंतिम निर्णय न आने से टीईटी पास शिक्षक परेशान हैं।

Post a Comment

0 Comments