logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

COOK, MANDEYA : रसोइयों को दो हजार मानदेय का प्रस्ताव, प्रस्तावित कार्ययोजना में जिलों में 1024 किचन कम स्टोर बनाये जाने का भी प्रस्ताव किया गया

COOK, MANDEYA : रसोइयों को दो हजार मानदेय का प्रस्ताव, प्रस्तावित कार्ययोजना में जिलों में 1024 किचन कम स्टोर बनाये जाने का भी प्रस्ताव किया गया

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने वर्ष 2017-18 के लिए मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण की 2432.82 करोड़ रुपये की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी देते हुए उसे केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया है। प्रस्तावित कार्ययोजना में वर्ष 2017-18 में प्रदेश के 3,97,829 रसोइयों को प्रतिमाह दो हजार रुपये मानदेय देने का प्रस्ताव है। अभी रसोइयों को एक हजार मासिक रुपये मानदेय मिलता है।

मुख्य सचिव शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश प्रबंधकारिणी समिति की 21वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मौजूद सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित कार्ययोजना में जिलों में 1024 किचन कम स्टोर बनाये जाने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें 17 राजकीय विद्यालयों, 41 प्राथमिक विद्यालयों तथा 966 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किचन कम स्टोर बनाया जाना प्रस्तावित है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मध्याह्न् भोजन योजना के तहत छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन सामग्री की दैनिक निगरानी के लिए इंटरएक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आइवीआरएस) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 COOK, MANDEYA : रसोइयों को दो हजार मानदेय का प्रस्ताव, प्रस्तावित कार्ययोजना में जिलों में 1024 किचन कम स्टोर बनाये जाने का भी प्रस्ताव किया गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/cook-mandeya-1024.html

    ReplyDelete