BSA, AO, FIR : संतकबीरनगर के पूर्व बीएसए रामपाल सहित लेखाधिकारी शशिकुमार, अनुराग सहाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संतकबीरनगर । कम्प्यूटर आपरेटर एवं लेखाकार चयन के मामले में धोखाधड़ी, छल कपट और कागजी हेराफेरी के आरोप में पुर्व बीएसए रामपाल समेत लेखाधिकारी शशिकुमार व् अनुराग सहाय के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है ! साथ ही साथ मामले में चयन करने वाली एजेंसी मेसर्स कार्मिक मैनेजमेंट के डायरेक्टर राधाकांत मिश्र को भी आरोपी बनाया गया है ! कम्प्यूटर आपरेटर एवं लेखाकार नियुक्ति प्रक्रिया में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व बीएसए रामपाल, लेखाधिकारी शशि कुमार और अनुराग सहाय के खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में छल कपट. छल के उद्देश्य से कूट रचना करके अनुचित लाभ प्राप्त करने के अपराध की धारा ४१९,४२०,४६७,४६८, व् ४७१ के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है !
0 Comments