logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED, ADMISSION : बीएड में दाखिले के लिए नहीं बढ़ेगा आवेदन शुल्क

BED, ADMISSION : बीएड में दाखिले के लिए नहीं बढ़ेगा आवेदन शुल्क

जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2017-19 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अपनी पुरानी कीमत पर ही विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) को दी गई है। बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये व एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 550 रुपये में ही दिया जाएगा। पहले फॉर्म की कीमत में करीब दो सौ रुपये बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव था मगर उच्च शिक्षा विभाग ने पुरानी कीमत पर ही ऑनलाइन फॉर्म जारी करने के निर्देश दिए हैं।1प्रो. एनके खरे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दस मार्च से लेकर 31 मार्च तक भरे जा सकेंगे। पहले ऑनलाइन फॉर्म को बिना विलंब शुल्क के 25 मार्च तक और इसके बाद 26 मार्च से 31 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ भरने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

बीएड में दाखिले के लिए नहीं बढ़ाया जाएगा आवेदन शुल्क

मिली राहत


Click here to enlarge image

जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2017-19 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अपनी पुरानी कीमत पर ही विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) को दी गई है। बीएड के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये व एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 550 रुपये में ही दिया जाएगा। पहले फॉर्म की कीमत में करीब दो सौ रुपये बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव था मगर उच्च शिक्षा विभाग ने पुरानी कीमत पर ही ऑनलाइन फॉर्म जारी करने के निर्देश दिए हैं।1प्रो. एनके खरे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दस मार्च से लेकर 31 मार्च तक भरे जा सकेंगे। पहले ऑनलाइन फॉर्म को बिना विलंब शुल्क के 25 मार्च तक और इसके बाद 26 मार्च से 31 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ भरने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। फिलहाल आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं है विद्यार्थी कोई भी पहचान पत्र फार्म में लगा सकता है। मगर अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि जिनके पास आधार कार्ड है वह इसे अपने फार्म के साथ पहचान पत्र के तौर पर जरूर उपलब्ध करवाएं।1संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन को1मालूम हो कि बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीन मई को किया जाएगा। इसके बाद जून में परिणाम और प्रवेश काउंसिलिंग की जाएगी। प्रवेश से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 28 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी।’>>विलंब शुल्क भी विद्यार्थियों से नहीं लिया जाएगा1’>> दस मार्च से 31 मार्च तक भर सकेंगे फॉर्म, आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं1

Post a Comment

0 Comments