logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ADMISSION : केंद्रीय विद्यालय में सिर्फ गरीब बच्चों को मिलेगा दाखिला

ADMISSION : केंद्रीय विद्यालय में सिर्फ गरीब बच्चों को मिलेगा दाखिला

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : देशभर के एक हजार से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में केंद्रीय कर्मियों के बच्चों के अलावा अब सिर्फ गरीब बच्चों को ही दाखिला मिल पाएगा। सांसदों को कह दिया गया है कि वे सिर्फ उन्हीं परिवारों के बच्चों के लिए सिफारिश भेजें, जिनकी सालाना आय पांच लाख रुपये से कम हो। अब तक सांसद कोटा में आमदनी को लेकर कोई शर्त नहीं थी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सांसदों को भेजे पत्र में कहा है, ‘आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप सिर्फ उन्हीं छात्रों के नाम भेजें, जिनके अभिभावकों की सालाना आय पांच लाख रुपये से कम है। हमें समाज के निचले आय वर्ग के लोगों का ध्यान रखना है।’ इसी तरह सांसदों को दाखिले की सिफारिशें अप्रैल के पहले सप्ताह तक ही जमा करवा देने को कहा गया है, ताकि अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र में छात्र आरंभ से ही भाग ले सकें। हालांकि, सांसदों द्वारा दिए गए कूपन जमा करने की अंतिम तारीख अब भी 30 जून रहेगी।

‘दैनिक जागरण’ ने 27 दिसंबर को प्रकाशित खबर में बता दिया था कि सांसदों के लिए बनाई गई विशेष छूट प्रवेश योजना में संशोधन किया जाएगा। इसे पूरी तरह उनकी मर्जी पर छोड़ने के बजाय अब यह तय कर दिया जाएगा कि वे सिर्फ गरीब बच्चों के लिए ही सिफारिश कर सकेंगे। सांसदों से यह अनुरोध भी किया गया है कि वे एक ही स्कूल और एक ही क्लास के लिए ज्यादा सिफारिशें करने से बचें, ताकि उस क्लास में छात्रों की संख्या ज्यादा न हो जाए।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 ADMISSION : केंद्रीय विद्यालय में सिर्फ गरीब बच्चों को मिलेगा दाखिला
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/03/admission.html

    ReplyDelete