logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL MODEL : प्रदेश के सभी 18 मंडलों पर खोले गए हैं एक-एक समाजवादी अभिनव स्कूल, CM के ड्रीम स्कूल को शिक्षकों का इंतजार

SCHOOL MODEL : प्रदेश के सभी 18 मंडलों पर खोले गए हैं एक-एक समाजवादी अभिनव स्कूल, CM के ड्रीम स्कूल को शिक्षकों का इंतजार

इलाहाबाद । सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम स्कूलों को भी शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। सरकार ने सत्र 2016-17 से ही मंडल मुख्यालयों पर एक-एक समाजवादी अभिनव स्कूल खोले थे। इलाहाबाद में 23 अप्रैल 2016 को दांदूपुर में पहले समाजवादी अभिनव स्कूल का सीएम ने खुद उद्‌घाटन किया था। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में पहले सत्र में कक्षा 6 से 9 तक बच्चों को प्रवेश दिया गया। शुरूआत में राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को इस स्कूल से संबद्ध कर पढ़ाई शुरू की गयी। 24 अगस्त को शिक्षकों के पद सृजित हुए और अस्थायी (एडहॉक) रूप से नियुक्ति के आदेश दिए गए ।

इन स्कूलों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, एलटी ग्रेड शिक्षकों के अलावा नॉन-टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति 29 फरवरी 2017 तक करने की योजना थी, लेकिन चार महीने बाद भी टीचर्स की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जबकि, प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में एक-एक स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में सृजित पदों की अर्हता, पद नाम, वेतन बैंड व वेतन ग्रेड आदि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के समान पदों के लिए तय सेवा शर्तों के अनुसार लागू किया गया है। हर समाजवादी अभिनव स्कूल में एक प्रिंसिपल, 10 प्रवक्ता और सात एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रस्तावित है। दो क्लर्क और पांच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी रखे जाने हैं।

अभिनव स्कूल में फिलहाल राजकीय विद्यालय के शिक्षकों को अटैच कर पढ़ाई कराई जा रही है। इलाहाबाद में प्रिंसिपल समेत 11 शिक्षक संबद्ध हैं। कक्षा 6 से 9 तक 290 सीटों में से 262 पर स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है। इन स्कूलों में शिक्षक एलटी ग्रेड भर्ती के जरिए आएंगे।
- कोमल यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, इलाहाबाद

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SCHOOL MODEL : प्रदेश के सभी 18 मंडलों पर खोले गए हैं एक-एक समाजवादी अभिनव स्कूल, CM के ड्रीम स्कूल को शिक्षकों का इंतजार
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/01/school-model-18-cm.html

    ReplyDelete