PENSION, PROTEST : शिक्षकों ने निकाला शांतिमार्च, मांगी पुरानी पेंशन और सात दिसंबर को लखनऊ में लाठीमार्च में मृत शिक्षक राम आशीष सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद देने, दो सदस्यों को नौकरी ।
इलाहाबाद । सात दिसंबर को लखनऊ में लाठीमार्च में मृत शिक्षक राम आशीष सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद देने, दो सदस्यों को नौकरी और पुरानी पेंशन बहाल करने समेत सात मांगों के समर्थन में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने शुक्रवार को शांतिमार्च निकाला।
मार्च जिला पंचायत कार्यालय से डीएम दफ्तर तक निकाला गया जहां प्रशासन के जरिए मांगपत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया। अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो 22 दिसंबर को पूरे प्रदेश के सभी शिक्षक, कर्मचारी कार्यालयों में तालाबंदी कर लखनऊ में धरना देंगे।
मार्च में अटेवा के जिला संयोजक सुरेश यादव, सुधीर गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी, चेतनारायण गुट के प्रदेश मंत्री महेश यादव, शिक्षक नेता राम सेवक त्रिपाठी, शर्मा गुट के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शैलेश पांडेय, वित्त्तविहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, लेखपाल संघ के जिला महामंत्री राजकुमार सागर आदि शामिल थे।
0 Comments