logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

AWARD : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामांकन के बाद जिला स्तर पर चयनित 16 सरकारी स्कूलों को किया जायेगा पुरस्कृत

AWARD : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामांकन के बाद जिला स्तर पर चयनित 16 सरकारी स्कूलों को किया जायेगा पुरस्कृत
   
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामांकन के बाद जिला स्तर पर चयनित 16 सरकारी स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में शुक्रवार को आयोजित समारोह में मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी ने चयनित स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रतापपुर के सबसे अधिक छह स्कूल पुरस्कृत हुए।

शहर का एक स्कूल भी जगह नहीं बना सका।

प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज प्रथम कौड़िहार फर्स्ट को पहला स्थान मिला। यहां के शिक्षक अवनीश कुमार को प्रमाणपत्र दिया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसहीं करछना की प्रमिला शर्मा को द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर की सविता को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर द्वितीय के दिलीप कुमार यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंघई प्रतापपुर के हरिलाल पाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरेताकला प्रतापपुर के उमेश सिंह राना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेक्सा की रुश्दा नाहिद, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय घूरपुर जसरा की मीना देवी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर डांडी प्रतापपुर के जुबैर अहमद को प्रमाणपत्र मिला।

प्राथमिक विद्यालय कैथवल बहादुरपुर के दिनेश प्रसाद मिश्र, प्राथमिक विद्यालय भोजरजा प्रतापपुर के लाल चन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमलानगर बहरिया के जीतलाल यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीटा जसरा की शाहिन बेगम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय करेहां करछना की सावित्री शुक्ला, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शंकरगढ़ की यासमिन इम्तियाज व प्राथमिक विद्यालय डीह बहरिया के जियाउद्दीन को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह, महेन्द्र दत्त पांडेय, सीताराम सिंह यादव, शिवकुमार सिंह यादव, अनिल सिंह, उपेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक पुरन्दर वर्मा, संजय कुमार, अनिल द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री चिन्तामणि आदि मौजूद थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 AWARD : मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नामांकन के बाद जिला स्तर पर चयनित 16 सरकारी स्कूलों को किया जायेगा पुरस्कृत
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/12/award-16.html

    ReplyDelete