logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL, SURVEY : 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दशक में पांच से 19 वर्ष आयु वर्ग के साढ़े छह करोड़ भारतीयों ने नहीं देखा स्कूल का मुंह

SCHOOL : 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दशक में पांच से 19 वर्ष आयु वर्ग के साढ़े छह करोड़ भारतीयों ने नहीं देखा स्कूल का मुंह

नई दिल्ली, प्रेट्र : देश में पिछले दशक में पांच से 19 वर्ष आयु वर्ग के 6.54 करोड़ व्यक्ति कभी स्कूल नहीं गए। जबकि 4.49 करोड़ लोगों ने बीच में ही स्कूली पढ़ाई छोड़ दी। 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक, पांच से 19 वर्ष के आयु वर्ग की आबादी 38.01 करोड़ है। इनमें से 26.98 करोड़ (71 फीसद) शैक्षिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस आयु वर्ग में करीब 65.7 लाख लोग दिव्यांग हैं। इस दिव्यांग आबादी के 17.5 लाख (26.7 फीसद) कभी स्कूल नहीं गए और आठ लाख (12.1 फीसद) ने बीच में ही स्कूल को छोड़ दिया।

जबकि 40.2 लाख (61.2 फीसद) विभिन्न संस्थानों में शिक्षा पा रहे हैं। 2011 में कभी स्कूल नहीं जाने वाले दिव्यांग व्यक्तियों में सबसे ज्यादा बहु विकलांगता वाले (54.4 फीसद) रहे। इसके बाद मानसिक रोग वाले (50.3 फीसद) और मंदबुद्धि (41.2 फीसद) रहे। जबकि अन्य विकलांगता वाले सबसे कम (17.7 फीसद) रहे। शिक्षा पा रहे 40.2 लाख दिव्यांगों में 22.8 (56.7 फीसद) पुरुष और 17.4 (43.3 फीसद) महिलाएं हैं ।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 SCHOOL, SURVEY : 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले दशक में पांच से 19 वर्ष आयु वर्ग के साढ़े छह करोड़ भारतीयों ने नहीं देखा स्कूल का मुंह
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/11/school-survey-2011-19.html

    ReplyDelete