E-EDUCATION : अब घर पढ़ाने आएंगे ‘संचार गुरु’, कक्षा आठ से आगे तक के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे, बीएसएनएल शुरू करेगा ई-एजुकेशन ब्रॉडबैंड
मुरादाबाद । आने वाले समय में आधुनिक संचार सेवा के माध्यम से ‘संचार गुरु’ घर आकर पढ़ाएंगे। इसके लिए बीएसएनएल शीघ्र ही ई-एजुकेशन ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके माध्यम से सामान्य पढ़ाई के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी की जा सकेगी। कोई समस्या होने पर विद्यार्थी मेल भेजकर सवाल भी पूछ सकेंगे, जिनका निदान अगले दिन किया जाएगा।
वर्तमान में ई-एजुकेशन सेवा कुछ प्राइवेट कंपनियों द्वारा चलायी जाती है। इसके द्वारा केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। ई-एजुकेशन के लिए अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लेना पड़ता है, साथ ही ऑनलाइन पंजीयन कराने के अलावा मासिक या वार्षिक शुल्क भी देय होता है। इसमें छात्र सवाल भी नहीं पूछ सकते हैं। अब सरकार की देश के प्रत्येक बच्चे को नामी स्कूल-कालेजों के शिक्षकों एवं प्रोफेसरों द्वारा पढ़वाने का अवसर प्रदान करने की योजना है। इसी के तहत बीएसएनएल ई-एजुकेशन ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके द्वारा कक्षा आठ से आगे तक के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। विशेषज्ञों द्वारा नौकरी के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को जो समझ नहीं आएगा, उसके लिए वे मेल द्वारा सवाल पूछ सकते हैं। दूसरे दिन की क्लास में उसका समाधान किया जाएगा।
नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क : ई-एजुकेशन ब्रॉडबैंड में पढ़ाई के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल ब्रॉडबैंड का मासिक किराया देना पड़ेगा। प्रधान महाप्रबंधक राम शब्द यादव ने बताया कि पिछले माह बीएसएनएल बोर्ड की बैठक में यह सेवा शुरू करने पर विचार किया गया है। जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा।
0 Comments