logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROMOTION : स्थानांतरित होकर आए अंतरजनपदीय शिक्षक भी होंगे पदोन्नत

PROMOTION : स्थानांतरित होकर आए अंतरजनपदीय शिक्षक भी होंगे पदोन्नत

जासं, इलाहाबाद : लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे जिले के शिक्षकों के हक पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षक डाका डाल सकते हैं। 21 व 22 सितंबर को होने वाली पदोन्नति में अंतर्जनपदीय शिक्षकों को भी मौका मिलेगा। विभागीय स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

शिक्षकों का प्रमोशन कई वर्षो से नहीं हुआ है। इस कारण शिक्षक अफसरों से खफा है। प्रमोशन की मांग को लेकर कई बार शिक्षक आंदोलन कर चुके हैं। जिले में छह सौ शिक्षक प्रमोशन की बाट जोह रहे हैं। इधर, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत जिले को तीन सौ शिक्षक मिल गए हैं। इस वजह से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन प्रमोशन की राह में दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए शिक्षक सिरदर्द बन सकते हैं। प्रमोशन की सूची में इन शिक्षकों को शामिल करने की योजना शिक्षा अफसरों ने बना ली है। साथ ही बीस ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों से बीएसए ने पदोन्नति की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति की श्रेणी में आने वाले शिक्षकों की सूची जल्द से जल्द जमा कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। पदोन्नति होने पर प्राइमरी का हेड टीचर जूनियर का सहायक होगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROMOTION : स्थानांतरित होकर आए अंतरजनपदीय शिक्षक भी होंगे पदोन्नत
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/09/promotion.html

    ReplyDelete