logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षा के दफ्तर से बहेगी तंबाकू मुक्ति की बयार : बच्चों और अध्यापकों ने स्कूल जाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का अमला इस बार एक जुलाई से एक नई शुरुआत की कवायद में जुटा

शिक्षा के दफ्तर से बहेगी तंबाकू मुक्ति की बयार : बच्चों और अध्यापकों ने स्कूल जाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का अमला इस बार एक जुलाई से एक नई शुरुआत की कवायद में जुटा
   
वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबाद : माध्यमिक और बेसिक स्कूल एक जुलाई से गुलजार हो जाएंगे। बच्चों और अध्यापकों ने स्कूल जाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। तो शिक्षा विभाग का अमला इस बार एक जुलाई से एक नई शुरुआत की कवायद में जुट गया है। अगर सब कुछ तयशुदा योजना के मुताबिक चलता है तो एक जुलाई से कोर्ट रोड स्थित शिक्षा विभागों का परिसर पूरी तरह तंबाकू मुक्त क्षेत्र बन जाएगा।

एडी बेसिक शिक्षा भागवत पटेल ने बताया कि एक जुलाई से विभाग में कार्यरत स्टाफ को किसी भी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल करना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। यह व्यवस्था बेसिक और माध्यमिक दोनों विभागों के कार्यालयों में लागू होगी। दफ्तर में बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति भी तंबाकू का सेवन नहीं कर सकेगा। अपनी समस्या लेकर कार्यालय में आने वाले शिक्षक अगर तंबाकू का सेवन करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पहले विभाग में सख्ती के साथ लागू करने के बाद इस व्यवस्था का अनुपालन सभी स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षा के दफ्तर से बहेगी तंबाकू मुक्ति की बयार : बच्चों और अध्यापकों ने स्कूल जाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग का अमला इस बार एक जुलाई से एक नई शुरुआत की कवायद में जुटा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_559.html

    ReplyDelete