logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अप्रैल से मार्च का शैक्षिक सत्र प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं - विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने बुधवार को कही

अप्रैल से मार्च का शैक्षिक सत्र प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं - विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने बुधवार को कही

कानपुर। अप्रैल से मार्च का शैक्षिक सत्र प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। इसे बदलने पर विचार चल रहा है। यह बात विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने बुधवार को कही ।

उन्होंने कहा कि पूर्व सत्र हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के ऐतबार से भी ठीक था। इस बारे में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों में लगातार 41 दिन मिड डे मील वितरण में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर समीक्षा की जा रही है। टॉपरों के सव्रे के सुझाव पर उन्होंने कहा कि बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य डॉ. अंगद सिंह का टॉपरों के सव्रे का सुझाव अच्छा है।

पिछले दस वर्षो में यह टॉपर किस मंजिल तक पहुंचे, इसे जानना चाहिए। पूर्व निदेशक ने कहा कि आने वाले समय में अनुदानित कॉलेजों की स्थितियां बदली जाएंगी। अनुरक्षण में अनुदान के अभाव में इन्हें मुश्किल होती है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अप्रैल से मार्च का शैक्षिक सत्र प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल नहीं - विधान परिषद सदस्य वासुदेव यादव ने बुधवार को कही
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/06/blog-post_14.html

    ReplyDelete