ब्लैक बोर्ड और दीवारों पर गंदी बात : छात्राओं व शिक्षिकाओं की शर्म से झुक गईं आंखें
लखनऊ । नए सत्र की शुरुआत में तेलीबाग के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहले दिन जब विद्यार्थी और शिक्षिकाएं पहुंचीं तो बोर्ड और दीवारों पर लिखे अश्लील शब्दों को देख उनकी आंखें झुक गईं।
विद्यालय इंचार्ज का कहना है कि विद्यालय में स्थानीय अराजकतत्वों ने हले भी कई बार ऐसी हरकते कर चुके हैं। अब तो इनके हौसले इतने बुलन्द हैं कि कि वह चहारदीवारी लांघकर बंद स्कूल में दाखिल हो जाते है फिर जुआ और शराब जैसे कई कुकृत्यों को अंजाम देते रहते है। जबकि यह विद्यालय तेलीबाग जैसी घनी आबादी के बीच है। आज जब स्कूल खुला तो ब्लैक बोर्ड में छात्रओं के लिए अश्लील बातें लिखी गई थीं और यह भी लिखा था कि इसे मिटाया न जाए नहीं तो अच्छा नहीं होगा।
तोड़ दिए दरवाजे : पूरे विद्यालय में शराब की बोतलें पड़ी थीं। यही नहीं अराजक तत्वों ने स्कूल के कई दरवाजे भी तोड़ दिये है जिसके चलते वहां पढ़ने और पढ़ाने वालों में भय व्याप्त है।
0 Comments