यूपी के 100 सरकारी स्कूलों में होंगी ‘स्मार्ट क्लास’ : चुने गए प्रत्येक स्कूल को राज्य सरकार ने 50-50 लाख रुपये का बजट जारी
लखनऊ : सूबे की सरकार ने सरकारी स्कूलों में भी प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूलों की तरह ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर एक अहम कदम बढ़ाया है। ‘क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना’ के तहत प्रदेश के सौ राजकीय बालक और बालिका इंटर कॉलेजों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाएंगे। साथ ही वहां सोलर पॉवर सिस्टम जैसी ढांचागत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।
इसके लिए चुने गए प्रत्येक स्कूल को राज्य सरकार ने 50-50 लाख रुपये का बजट जारी किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके इस्तेमाल के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी है। मई में सभी चयनित विद्यालयों को धनराशि भेजने की योजना है।
योजना के तहत स्कूलों को दी जाने वाली राशि के इस्तेमाल के लिए भी नियम तय कर दिए गए हैं। इनमें 10 लाख रुपये फर्नीचर पर, 20 लाख रुपये रख-रखाव और 20 लाख रुपये स्मार्ट क्लास व अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे।
स्मार्ट क्लासेज में कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम से संबंधित मैटेरियल का सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा निर्बाध पॉवर सप्लाई के लिए 5 केवीए का सोलर पॉवर सिस्टम स्कूलों में लगाया जाएगा।
1 Comments
📌 यूपी के 100 सरकारी स्कूलों में होंगी ‘स्मार्ट क्लास’ : चुने गए प्रत्येक स्कूल को राज्य सरकार ने 50-50 लाख रुपये का बजट जारी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/100-50-50.html