logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

हर डायट का होगा मूल्यांकन, शासन ने किया फैसला, ग्रेडिंग के लिए मानक भी तय : मूल्यांकन के लिए निर्धारित की गई हैं चार श्रेणियां

हर डायट का होगा मूल्यांकन, शासन ने किया फैसला, ग्रेडिंग के लिए मानक भी तय : मूल्यांकन के लिए निर्धारित की गई हैं चार श्रेणियां

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) का मूल्यांकन कराने का फैसला किया गया है। मूल्यांकन एकेडमिक और ढांचागत सुविधाओं के आधार पर होगा और इसके लिए चार श्रेणियां तय की गई हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) अगले सत्र से इस व्यवस्था को लागू करेगा।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर अब डायट में भी प्रशिक्षण का स्तर परखा जाएगा। सूबे के 70 जिलों में ये संस्थान हैं। इनमें बेसिक टीचर सर्टिफिकेट (बीटीसी) कोर्स कराया जाता है। इन संस्थानों के मूल्यांकन में देखा जाएगा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रवक्ताओं की तैयारी क्या है और प्रशिक्षुओं की सहभागिता कितनी है।

क्लास रूम में इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) और टीचिंग, लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) का प्रयोग, शोध एवं नवाचार की स्थिति, वार्षिक पत्रिका प्रकाशन, पुस्तकालय की स्थिति और शैक्षिक भ्रमण समेत 32 बिंदुओं के आधार पर एकेडमिक पक्ष का मूल्यांकन होगा। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर के मूल्यांकन के लिए प्रशिक्षण कक्ष, विभागवार कक्ष, पुस्तकालय का रखरखाव, सभागार, कंप्यूटर कक्ष और खेल मैदान की स्थिति को शामिल है। इसके लिए अति उत्तम, उत्तम, संतोषजनक और निम्न श्रेणी तय की गई है।

Post a Comment

0 Comments