प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत 12091 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अब भी गर्म : सचिव कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी
राब्यू, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के तहत 12091 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अब भी गर्म है। शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। युवाओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने छह सप्ताह में भर्ती पूरी करने का निर्देश दिया था, लेकिन आदेश की अवमानना की जा रही है। इसीलिए क्रमिक अनशन करना पड़ा। यहां युवाओं ने जांबाज सिपाही हनुमनथप्पा को श्रद्धांजलि भी दी और एलान किया कि 15 फरवरी को निदेशालय में विशाल धरना होगा। यहां आरके पांडेय, ओम प्रकाश, राहुल, प्रदीप, चंद्रशेखर सिंह, रवींद्र आदि थे।
 
  
  
 
 
 
 
0 Comments