logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

जुलाई से लागू करें बढ़ी कन्वर्जन कास्ट : एमडीएम निदेशक ने जनवरी से लागू करने को कहा तो भड़के एनजीओ संचालक

जुलाई से लागू करें बढ़ी कन्वर्जन कास्ट : एमडीएम निदेशक ने जनवरी से लागू करने को कहा तो भड़के एनजीओ संचालक

कानपुर : मिड डे मील की बढ़ी हुई 2.5 प्रतिशत कनवर्जन कास्ट को जुलाई 2015 से ही लागू किया जाय। अगर दरें 1 जनवरी 2016 से लागू की गईं तो एनजीओ संचालक आंदोलन करेंगे। रविवार को एजीओ संचालकों ने बताया बीते सत्र से अभी तक विभाग की ओर से भुगतान नहीं मिला है। वहीं एक दिन विद्यालयों में किन्हीं कारणों से मिड डे मील वितरित न हो तो भुगतान नहीं होता। जब केंद्र सरकार ने जुलाई 2015 से बढ़ी दरों को लागू करने का आदेश दिया तो मिड डे मील प्राधिकरण की निदेशक ने इसमें परिवर्तन कैसे कर दिया। मिड डे मील भोजन प्राधिकरण की निदेशक श्रद्धा मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने सोमवार को जवाब देने की बात कही। सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने कहा कि एनजीओ संचालक की आवाज सुनने के लिए भले ही अफसरों का पास समय न हो लेकिन बढ़ी हुई दरों को जुलाई से ही लागू करायेंगे।

ये है लागत (जुलाई 2015 में)

प्राइमरी के लिए: 3.59 रुपए प्रति छात्र
उच्च प्राइमरी में: 5.38 रुपए प्रति छात्र
जब पांच प्रतिशत दरें बढ़ीं
प्राइमरी के लिए: 3.76 रुपए प्रति छात्र
उच्च प्राइमरी में: 5.64 रुपए प्रति छात्र
जब ढाई प्रतिशत दरें बढ़ीं
प्राइमरी के लिए: 3.86 रुपए प्रति छात्र
उच्च प्राइमरी में : 5.78 रुपए प्रति छात्र।

Post a Comment

0 Comments