logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मुकदमा वापसी को लेकर बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने भरी हुंकार

मुकदमा वापसी को लेकर बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने भरी हुंकार

गोंडा : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति व गत आंदोलन में 101 बीपीएड धारकों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने हुंकार भरी है। संगठन के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में बैठक कर लखनऊ में लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई। 27 जनवरी से लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा।

प्रदेश महासचिव आकाश गुप्त ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी और बीपीएड डिग्री धारकों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने की अपील की। प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम सैनी ने कहा कि शारीरिक शिक्षा उप्र में 2004 से प्राथमिक स्तर अनिवार्य विषय के रूप में लागू है। लाखों पद होने के बावजूद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। प्रदेश में करीब एक लाख बीपीएड डिग्री धारक हैं। जिलाध्यक्ष अजय शुक्ल ने कहा कि शासन स्तर से छियालिस हजार पदों पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक रखने की घोषणा की गई है लेकिन उस मुद्दे पर सरकार मौन है। इस कारण डिग्रीधारक ओवरएज होते जा रहे हैं। इस दौरान मंजुल मयंक, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह, संतोष ¨सह, दिनेश, अवधेश, शिवप्रकाश, सत्येंद्र रवि यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments