logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय विद्यालयों को पूरा धन न मिलने से अटकी रंगाई-पुताई

पूरा धन न मिलने से अटकी रंगाई-पुताई

उन्नाव, जागरण संवाददाता: परिषदीय स्कूलों में रंगाई पुताई और छोटी मोटी मरम्मत कराने के लिए विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में आधा पैसा ही भेजा गया है, जिससे इन स्कूलों में रंगाई और पुताई का कार्य पूरा नहीं हो सका है। स्कूलों के भवन जस की तस हालत में पड़े हुए हैं। कुछ विद्यालयों में रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा है लेकिन वह भी काफी सुस्त गति से चल रहा है। वहीं परिषदीय विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों और इंचार्ज शिक्षकों का कहना है कि अभी आधी धनराशि भेजी गई है। इससे पूरे विद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य संभव नहीं है।

वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ¨सह का कहना है कि सभी परिषदीय विद्यालयों में रंगाई पुताई और छोटी मोटी मरंमत कराने के लिए आधी धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में भेजी जा चुकी है। जल्द से जल्द सभी विद्यालयों में रंगाई पुताई कराए जाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि हर हाल में जनवरी बीतने से पहले सभी स्कूलों में रंगाई पुताई का कार्य पूरा करा दिया जाएगा। बता दें कि जनपद में 3139 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें 2305 प्राथमिक और 834 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से और जूनियर विद्यालयों में सात से दस हजार रुपये तक की धनराशि प्रत्येक वर्ष स्कूल के भवन और अध्ययन कक्ष की रंगाई पुताई के लिए दी जाती है लेकिन इस साल अभी आधी धनराशि भेजी गई है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि जितना पैसा विद्यालयों की रंगाई पुताई के लिए भेजा जाता है वही कम पड़ जाता है। इस बार तो आधी धनराशि ही भेजी गई है। इसमें रंगाई पुताई का कार्य कैसे पूर्ण कराया जा सकेगा।

Post a Comment

0 Comments