logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अभिनव प्रयोग : घर बैठे शिक्षा विभाग तक पहुंचा सकते हैं शिकायत, हेल्पलाइन हुई शुरू

अभिनव प्रयोग : घर बैठे शिक्षा विभाग तक पहुंचा सकते हैं शिकायत, हेल्पलाइन हुई शुरू

गोरखपुर : जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिनव प्रयोग शुरू किया है। अब अभिभावकों को परिषदीय शिक्षा से संबंधित शिकायत और सुझाव देने के लिए विभाग नहीं जाना पड़ेगा। वह घर बैठे अपनी बात शासन तक पहुंचा सकते हैं। यही नहीं शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुप्रेरकों भी अपनी बात रखने दौड़कर विभाग नहीं जाना होगा। वह भी विभागीय कार्य सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक फोन करना होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 08765959162 जारी किया गया है। वे इन नंबर पर परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा में गुणवत्ता और अन्य संबंधित मामलों को लेकर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक शिकायत कर सकते हैं। अपना सुझाव भी दे सकते हैं। इस नंबर पर छात्र भी अपनी समस्या रख सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुप्रेरकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 08765959147 जारी किया गया है। इस नंबर के जरिए वे अवकाश, उपस्थिति और मध्याह्न् भोजन के अलावा अपनी समस्याओं को भी विभाग तक पहुंचा सकते हैं। विभाग के फेसबुक पर भी अपनी बात रख सकते हैं। हेल्पलाइन व फेसबुक पर दर्ज शिकायत, समस्या और सुझावों पर गंभीरता से अमल होगा और कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इस नई व्यवस्था की रिपोर्ट शासन तक भेजी जाएगी।

अभिनव प्रयोग

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभिभावक हेल्पलाइन नंबर1608765959162 नंबर पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कर सकते हैं बात
हेल्पलाइन नंबर 08765959147 के जरिए विभाग तक पहुंचा सकते हैं बात

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अभिनव प्रयोग : घर बैठे शिक्षा विभाग तक पहुंचा सकते हैं शिकायत, हेल्पलाइन हुई शुरू
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2016/01/blog-post_24.html

    ReplyDelete