logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर व कर्मचारियों के बाद अब परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी शुरू : जिलों में बीएसए तैयार करा रहे हैं सूची, एकलाख से अधिक वरिष्ठ शिक्षक होंगे पदावनत

बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर व कर्मचारियों के बाद अब  परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी शुरू : एकलाख से अधिक वरिष्ठ शिक्षक होंगे पदावनत

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर व कर्मचारियों के बाद अब  परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी  है। सभी जिलों में पदावनति की जद में आने वाले शिक्षकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। यह कार्य पूरा होते ही शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को पदावनत करने का आदेश जारी करेंगे। संभावना है कि पदावनत किये जाने वाले शिक्षकों की सूची दिसंबर में ही तैयार हो जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आरक्षण में पदोन्नति का लाभ पाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पदावनत किया जा रहा है। इस सिलसिले में शिक्षा विभाग के अफसरों, कर्मचारियों व इंटर कालेजों के प्रवक्ताओं के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों पर कार्रवाई करने की तैयारी है। परिषदीय स्कूलों में पिछले 15 वर्षो के दौरान किन शिक्षकों को आरक्षण के तहत प्रोन्नति दी गई इसकी पड़ताल जारी है।

परिषद ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है वह पदावनति के तहत आने वाले शिक्षकों को सूचीबद्ध करके अवगत कराएं। यह कार्य अब तक पूरा हो जाता लेकिन पहले शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया और बाद में पंचायत चुनाव के कारण विलंब हुआ। फिर भी प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद यानी दिसंबर में ही यह सूची तैयार हो जाएगी। इसमें बड़ी तादाद यानी हजारों शिक्षकों के पदावनति के दायरे में आने की उम्मीद है और यह सब प्राथमिक स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षक हैं। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि जिलों में सूचीबद्ध हो रहे शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ही पदावनत करेंगे। यह तभी होगा जब सभी जिलों में सूची तैयार हो जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बेसिक शिक्षा विभाग में अफसर व कर्मचारियों के बाद अब परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी शुरू : जिलों में बीएसए तैयार करा रहे हैं सूची, एकलाख से अधिक वरिष्ठ शिक्षक होंगे पदावनत
    👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshikshanews.com/2015/12/blog-post_6.html

    ReplyDelete