logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब कोफ्ता-चावल की जगह तहरी : प्राथमिक स्कूलों को तहरी व दूध के लिए प्रति छात्र छह रुपये 99 पैसे तथा जूनियर के छात्रों के लिए नौ रुपये 79 पैसे प्रति छात्र परिवर्तन लागत का बजट मिलेगा

अब कोफ्ता-चावल की जगह तहरी : प्राथमिक स्कूलों को तहरी व दूध के लिए प्रति छात्र छह रुपये 99 पैसे तथा जूनियर के छात्रों के लिए नौ रुपये 79 पैसे प्रति छात्र परिवर्तन लागत का बजट मिलेगा

फर्रुखाबाद : मध्याह्न भोजन योजना में अब बुधवार को मिलने वाले दूध का पैसा भी दिया जायेगा। दूध के साथ कोफ्ता-चावल के बजाय अब तहरी दी जायेगी। प्राथमिक स्कूलों को तहरी व दूध के लिए प्रति छात्र छह रुपये 99 पैसे तथा जूनियर के छात्रों के लिए नौ रुपये 79 पैसे प्रति छात्र परिवर्तन लागत का बजट मिलेगा।

प्रदेश शासन के सचिव आशीष कुमार गोयल ने मध्याह्न भोजन का नया मेन्यू जिलाधिकारी को भेजा है। बुधवार को प्राथमिक स्तर पर अब 200 ग्राम के बजाय 150 ग्राम दूध बच्चों को दिया जायेगा। वहीं जूनियर स्कूल के छात्रों को पहले की तरह 200 ग्राम दूध मिलता रहेगा। सोमवार को रोटी और सोयाबीन की सब्जी मिलेगी। इसके लिए प्राइमरी में 3.09 व जूनियर में 4.74 रुपये परिवर्तन लागत निर्धारित की गई है। मंगलवार को दाल-चावल के लिए प्राइमरी में 3.15 व जूनियर में 4.83 रुपये प्रति छात्र दिये जायेंगे। गुरुवार को रोटी-दाल का मेन्यू रहेगा। शुक्रवार को मिड-डे मील में तहरी व शनिवार को चावल-सोयाबीन की सब्जी दी जायेगी। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि शासन से नया मेन्यू प्राप्त हो गया है। इसके क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी किये जा रहे हैं। दूध का अलग से पैसा दिये जाने की व्यवस्था से अब हर स्कूल में अनिवार्य रूप से दूध बंटेगा।


क्या यह व्यवहारिक होगा........?

नये MDM menu मे सोमवार से शनिवार हर दिन की कनवर्जन काॅस्ट भिन्न

उ0प्रा0वि0

सोमवार ₹ 4.74

मंगल ₹ 4.83

बुध ₹ 9.79

गुरू ₹ 4.83

शुक्र ₹ 4.74

शनि ₹ 4.74

औसत  ₹ 5.61

नये MDM menu मे सोमवार से शनिवार हर दिन की कनवर्जन काॅस्ट भिन्न

प्रा0वि0

सोमवार ₹ 3.09

मंगल ₹ 3.15

बुध ₹ 6.99

गुरू ₹ 3.15

शुक्र ₹ 3.09

शनि ₹ 3.09

औसत  ₹ 3.76

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अब कोफ्ता-चावल की जगह तहरी : प्राथमिक स्कूलों को तहरी व दूध के लिए प्रति छात्र छह रुपये 99 पैसे तथा जूनियर के छात्रों के लिए नौ रुपये 79 पैसे प्रति छात्र परिवर्तन लागत का बजट मिलेगा
    👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshikshanews.com/2015/12/99-79.html

    ReplyDelete