logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी-2015 : जिलों में वेबसाइट के खुलने एवं फार्म भरने में आ रही परेशानी

टीईटी-2015 : जिलों में वेबसाइट के खुलने एवं फार्म भरने में आ रही परेशानी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 की अंतिम तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, आवेदन करने की दुश्वारियां उसी गति से बढ़ती जा रही हैं। तमाम जिलों में वेबसाइट के खुलने एवं ऑनलाइन फार्म भरने में अभ्यर्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इधर के दिनों में आवेदनों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है। इससे साफ है कि कुछ जिलों या फिर ऑनलाइन फार्म भरने के खास समय पर अधिक दबाव के कारण समस्या आ रही है।

लंबे इंतजार के बाद शासन ने कुछ दिन पहले ही टीईटी 2015 की परीक्षा दो फरवरी 2016 को कराने पर मुहर लगाई है। नवंबर से ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। शुरुआत में आवेदन करने वालों की गति धीमी रही, सो कोई समस्या नहीं आई, लेकिन अब जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम तारीख करीब आ रही है। फार्म भरने में समस्या बढ़ती ही जा रही है। कई जिलों में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट खुल ही नहीं पा रही है तो कुछ जगहों पर फार्म भरने के दौरान वह हैंग हो रही है। यही नहीं कुछ जिलों में तो एकाएक वेबसाइट बंद हो जाती है। इसकी शिकायतें भी परीक्षा नियामक दफ्तर पहुंच रही हैं, लेकिन पिछले वर्षो को देखते हुए शिकायतें कम हैं। साथ ही अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं ने दावेदारी कर दी है, जबकि फार्म भरने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि वैसे तो टीईटी परीक्षा की जानकारी लेने के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन वेबसाइट हैंग होने या फिर उसके न खुलने की शिकायतें नहीं मिली हैं फिर वह इस पर निगाह रखेंगे कि अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 टीईटी-2015 : जिलों में वेबसाइट के खुलने एवं फार्म भरने में आ रही परेशानी
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015.html

    ReplyDelete