logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी-2015 में साढ़े बारह लाख दावेदार : अभी 30 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

टीईटी-2015 में साढ़े बारह लाख दावेदार : अभी 30 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

√करीब नौ लाख युवाओं ने फीस आदि औपचारिकता की पूरी

√अभी 30 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के लिए पंजीकरण कराने की मियाद पूरी हो गई है। हालांकि अभी ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी में पंजीकरण एवं आवेदन की दो बार तारीख बढ़ाई, लेकिन अब दावेदारी की प्रक्रिया पर पूर्ण विराम लगा दिया गया है।

टीईटी 2015 की इस समय प्रक्रिया चल रही है। शासन ने यह परीक्षा दो फरवरी को कराने व अन्य गतिविधियों पर मुहर बीते 25 नवंबर को लगाई थी। इसके बाद से पंजीकरण एवं आवेदन करने वालों का अधिक दबाव होने से वेबसाइट हैंग होने एवं कई जिलों में इसके न खुलने की आम शिकायतें थी। इसे देखते हुए पंजीकरण व आवेदन की तारीख बढ़ाई गई थी।

दूसरी बार तारीख बढ़ाने की वजह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंकिंग प्लेटफार्म में आई समस्या बताई गई। दूसरी बार बढ़ी पंजीकरण की मियाद बुधवार शाम छह बजे खत्म हो गई है और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अब बढ़ोतरी नहीं की है। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि शाम छह बजे तक 12 लाख 57 हजार 938 आवेदन आए हैं। इनमें से आठ लाख 77 हजार 260 ने फीस आदि जमा कर दी है। आवेदन का यह सिलसिला 30 दिसंबर शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उसी दिन वास्तविक संख्या सामने आ सकेगी।

यही नहीं, ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों में नियमानुसार संशोधन 28 दिसंबर को दोपहर बाद से युवा कर सकेंगे। संशोधन कार्य 31 दिसंबर को शाम छह बजे तक किया जा सकेगा। कार्यक्रम में यही परिवर्तन किया गया है बाकी नियम एवं शर्ते पूर्व में 25 नवंबर को जारी निर्देश के अनुरूप ही लागू हैं।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 टीईटी-2015 में साढ़े बारह लाख दावेदार : अभी 30 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-30.html

    ReplyDelete
  2. 📌 टीईटी-2015 में साढ़े बारह लाख दावेदार : अभी 30 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshikshanews.com/2015/12/2015-30.html

    ReplyDelete