अगले सप्ताह से बालिकाएं सीखेंगी जूडो कराटे : प्रशिक्षण शिविरों को सितंबर में शुरू किया जाना था, लेकिन पंचायत चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया के चलते यह काम तय समय पर शुरू नहीं हो पाया
मैनपुरी, भोगांव : स्कूली बालिकाओं में सुरक्षा का जज्बा जगाने के लिए शासन के निर्देश पर जूडो कराटे का प्रशिक्षण जिले में अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जूडो कराटे प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों का चयन कर लिए जाने के बाद अब सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों की छात्राओं को आत्म रक्षा करने के लिए पारंगत किया जाएगा।
राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं के अंदर आत्मरक्षा के गुरों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था शुरू की गई है। जिले में इस योजना के तहत सभी विकास खंडों में 100-100 व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों की छात्राओं को नियमित तौर पर जूडो कराटे में प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षण शिविरों को सितंबर में शुरू किया जाना था। लेकिन पंचायत चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया के चलते यह काम तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल जिले में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए 4 प्रशिक्षकों का चयन कर लिया गया है। इन प्रशिक्षकों की निगरानी में तीनों कस्तूरबा विद्यालय व पहले चरण में कुछ चु¨नदा ब्लॉकों में बालिकाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। अगले सप्ताह से जूडो कराटे प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा ब्लॉकों से प्रशिक्षण शिविर के लिए स्कूलों के नाम तलब कर लिए गए हैं। जूडो कराटे प्रशिक्षण के लिए बालिकाओं का चयन खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक से बराबर संख्या और चयनित स्कूल में सुविधाओं की निगरानी का जिम्मा भी बीईओ को ही दिया है। डीसी बालिका शिक्षा अशोक यादव ने बताया कि पहले चरण में कस्तूरबा स्कूलों के अतिरिक्त दो या तीन ब्लॉकों में जूडो कराटे प्रशिक्षण शिविर संचालित किए जाएंगे।
तीन ब्लॉकों ने दिए स्कूलों के नाम
जूनियर विद्यालयों की बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए स्कूल चयन करने की कार्रवाई ब्लॉक स्तर पर पूरी नहीं की गई है। अब तक केवल जागीर, घिरोर और मैनपुरी विकास खंड क्षेत्र से ही प्रशिक्षण के लिए स्कूल का नाम सुझाया गया है। शेष अन्य ब्लॉकों द्वारा जिला स्तर पर अहम जानकारी को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
0 Comments