logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

आंदोलन करने से शिक्षामित्रों को रोकने का रोड मैप तैयार : वाराणसी के जिलाधिकारी ने भेजे गोपनीय पत्र पर हो रहा अमल

आंदोलन करने से शिक्षामित्रों को रोकने का रोड मैप तैयार : वाराणसी के जिलाधिकारी ने भेजे गोपनीय पत्र पर हो रहा अमल

मैनपुरी : समायोजन रद होने के बाद शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित कार्यालय का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस पर वाराणसी के जिलाधिकारी ने गोपनीय पत्र भेजकर डीएम और एसपी से जिले के शिक्षामित्रों को वाराणसी पहुंचने से पहले ही घेरने की गुजारिश की है।

हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के चयन को अवैध बताते हुए उनके समायोजन को रद कर दिया है। इसे लेकर शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त है। अब शिक्षामित्रों ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए एलान किया है वे 23 नवंबर तक वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचकर वहां प्रदर्शन करेंगे।

चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के डीएम व एसपी को गोपनीय पत्र भेजकर कहा है कि शिक्षामित्र मंडलवार को प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। जिले से शिक्षामित्र वाराणसी न पहुंचें, इसके लिए उन्हें रोकने के प्रयास किए जाएं। अगर वे रेल, बस या सड़क मार्ग से वाराणसी जा रहे हैं तो उन्हें रास्ते में पकड़कर गिरफ्तार कर लिया जाए।

वाराणसी के जिलाधिकारी ने भेजे गोपनीय पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा है कि इन दिनों त्योहार का मौसम चल रहा है। ऐसे में इन शिक्षामित्रों के आंदोलन से शांति व्यवस्था खतरे में पड़ने की संभावना है। गोपनीय पत्र के आधार पर अब प्रशासन ने भी अपने खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments