logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

डिमोशन की कार्रवाई न रोकी तो संघ करेगा आंदोलन : कठेरिया ने कहा कि मुख्य सचिव के डिमोशन संबंधी पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि बीएसए नहीं कर सकते पदावनत (डिमोशन)

डिमोशन की कार्रवाई न रोकी तो संघ करेगा आंदोलन : कठेरिया ने कहा कि मुख्य सचिव के डिमोशन संबंधी पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि बीएसए नहीं कर सकते पदावनत (डिमोशन)

मैनपुरी। कठेरिया इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक विवेक विहार पंचशील कालोनी के पास हुई। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि यदि बीएसए ने डिमोशन की कार्रवाई न रोकी तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। 

जिलाध्यक्ष प्रमोद कठेरिया ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन का डिमोशन से संबंधित एक पत्र 29 अक्तूबर को आया था। इसमें कहा था कि शासनादेश 21 अगस्त और 22 सितंबर के अनुसार ही पदोन्नति में आरक्षण का लाभ पाए कर्मियों की पदावनति की जाए इसके इतर नहीं। इसके चलते हम अध्यापकों के समकक्ष वाले सभी सामान्य वर्ग के अध्यापक भी हमारे बराबर प्रमोशन पा चुके हैं। लिहाजा हम लोगों का डिमोशन अब बीएसए कर ही नहीं पाएंगे।

संगठन के संयोजक दलवीर सिंह कठेरिया ने कहा कि मुख्य सचिव के डिमोशन संबंधी पत्र में स्पष्ट निर्देश के बाद भी यदि बीएसए ने हम एससी, एसटी के अध्यापकों का डिमोशन प्राथमिक विद्यालय में किया तो हम सभी लोग बेसिक शिक्षाधिकारी के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
         साभार : www.e-sarkarinaukriblog.blogspot.in

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 डिमोशन की कार्रवाई न रोकी तो संघ करेगा आंदोलन : कठेरिया ने कहा कि मुख्य सचिव के डिमोशन संबंधी पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि बीएसए नहीं कर सकते पदावनत (डिमोशन)
    👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_59.html

    ReplyDelete