हो जाएं सावधान, गूगल सर्च में दिखेगा फेसबुक एप कंटेंट : वॉल स्ट्रीट के अनुसार फेसबुक मोबाइल एप के डाटा अब गूगल में डीप लिंक्स के तौर दिखाई देंगे।
नई दिल्ली। गूगल के मोबाइल सर्च के रिजल्ट में अब फेसबुक पर दिया गया पब्लिक पोस्ट्स, प्रोफाइल्स आदि भी दिखेगा। एंड्रायड पर गूगल के मोबाइल सर्च में फेसबुक ने इस बात की अनुमति दे दी है। इससे पहले फेसबुक डेस्कटॉप का डाटा गूगल डेस्कटॉप सर्च में क्रॉल होता था।
वॉल स्ट्रीट के अनुसार फेसबुक मोबाइल एप के डाटा अब गूगल में डीप लिंक्स के तौर दिखाई देंगे। इसके तहत इस लिंक पर क्लिक करते ही गूगल मोबाइल एप वाली प्रोफाइल पर रिडायरेक्ट करेगा।
फेसबुक ने अपने मोबाइल एप की क्रॉलिंग गूगल के मोबाइल सर्च एप के लिए भी जारी कर दी है। हालांकि यह सर्विस फिलहाल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए ही जारी की है। जिसके तहत आपकी पब्लिक पोस्ट्स और पब्लिक प्रोफाइल इंफोर्मेशन के बारे में दूसरे लोगों को पता चल जाएगा।
भारत आया फेसबुक का नया फीचर ‘instant article’
वर्तमान में यदि आप किसी दोस्त के नाम को गूगल पर सर्च करते हैं, तो पहला लिंक फेसबुक प्रोफाइल पेज हो सकता है, यह आपको सीधे एप पर नहीं ले जाएगा। इसकी जगह लिंक फेसबुक साइट का मोबाइल वर्जन खोलेगी और उस प्रोफाइल के बारे में किसी तरह की सूचना नहीं देगा। हाल ही में गूगल ने Twitter के साथ एक डील साइन किया है जो सीधे इसके मोबाइल और एप सर्च में tweets रिफलेक्ट करेगा।
Tags: # google , # facebook , # mobile app content , # tech news ,
1 Comments
📌 हो जाएं सावधान, गूगल सर्च में दिखेगा फेसबुक एप कंटेंट : वॉल स्ट्रीट के अनुसार फेसबुक मोबाइल एप के डाटा अब गूगल में डीप लिंक्स के तौर दिखाई देंगे।
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_546.html