कितने बच्चों को मिल रहा मिड डे मील : हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन (मिड-डे-मील) दिए जाने के बारे में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से विस्तृत हलफनामा मांगा
इलाहाबाद । हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन (मिड-डे-मील) दिए जाने के बारे में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से विस्तृत हलफनामा मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि मध्याह्न् भोजन कितने बच्चों को दिया जा रहा है। एनजीओ सहित कितने लोग भोजन बनाने व आपूर्ति करने में लगे हैं। इसकी निगरानी कौन करता है। प्रतिदिन किन स्थानों पर भोजन बनाया जाता है। कोर्ट ने यह जानकारी मध्याह्न् भोजन योजना की वास्तविकता का सत्यापन करने के लिए मांगी है।
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन तथा न्यायमूर्ति विपिन सिन्हा की खंडपीठ ने गोरखपुर के निलंबित प्रधानाचार्य जीत नारायण सिंह की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव द्वारा बिना ठोस जानकारी के दिए गए हलफनामे को पर्याप्त नहीं माना और कहा कि बेहतर जानकारी के साथ हलफनामा दाखिल किया जाए याचिका की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।
0 Comments