फेसबुक लेकर आया ‘फोटो मैजिक सर्विस : फेसबुक का यह नया फीचर ‘फोटो मैजिक सेवा’ फेसबुक मैसेंजर के साथ उपलब्ध होगा
सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि यह अपने मैसेंजर के लिए बिल्कुल नया फीचर लांच करने वाला है जो फोटोज में दोस्तों के चेहरे की पहचान करता है और यूजर्स को फोटोज के शेयरिंग का ऑप्शन देता है। इससे आप आसानी से मोबाइल फोटोज को शेयर कर सकते हैं।
इस फीचर को ‘फोटो मैजिक’ का नाम दिया गया है |
फेसबुक का यह नया फीचर ‘फोटो मैजिक सेवा’ फेसबुक मैसेंजर के साथ उपलब्ध होगा। यह फीचर फोन में उपलब्ध कैमरा रोल के साथ कार्य करेगा। यह फीचर फोटो मैजिक फोटो में उपलब्ध दोस्तों को पहचानने में सक्षम है और डायरेक्ट शेयरिंग का ऑप्शन भी देता है।
फेसबुक फोटो मैजिक एप्लिकेशन फोन में उपलब्ध फोटो को स्कैन कर दोस्तों की पहचान करता है व नोटिफिकेशन भी मिलता है जिसमें सेंट बटन मौजूद होगी। इस नोटिफिकेशन में ही शेयर के साथ ओपनिंग मैसेज भी दिया जाएगा।
इस नये फीचर को फेसबुक और मोमेंट्स टीम ने मिलकर बनाया है।
फिलहाल फोटो मैजिक फीचर को आस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही यह पूरे विश्व में उपलब्ध होगा। अभी यह केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए है और जल्द ही ios यूजर्स के लिए भी आएगा।
Tags: # facebook , # photo magic service , # tech news ,
1 Comments
📌 फेसबुक लेकर आया ‘फोटो मैजिक सर्विस : फेसबुक का यह नया फीचर ‘फोटो मैजिक सेवा’ फेसबुक मैसेंजर के साथ उपलब्ध होगा
ReplyDelete👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshikshanews.com/2015/11/blog-post_17.html