25 हजार जाली मार्क्सशीट बेचने का मामला : 80 निजी बीएड कॉलेजों को नोटिस भेजने की तैयारी ; आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, हाथरस, फीरोजाबाद, एटा और मथुरा के हैं कॉलेज
आगरा (ब्यूरो)। बीएड की 25 हजार जाली मार्क्सशीट बेचने वाले 80 निजी कॉलेजों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी ) ने इन पर एक्शन लेने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) को सख्त लहजे में खत लिखा है। पत्र में कहा गया है कि जब इन कॉलेजों को बीएड की सीट काउंसिल आवंटित करती है, तो कार्रवाई करने की जिम्मेदारी किसकी है? इसके साथ ही एसआईटी ने इन कॉलेजों के जिम्मेदार लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी की है।
डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध ये कॉलेज आगरा, अलीगढ़, मैनपुरी, हाथरस, फीरोजाबाद, एटा और मथुरा के बताए गए हैं। केस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एसआईटी की जांच में जाली मार्क्सशीट घोटाले में सबसे बड़ी भूमिका इन कॉलेजों की ही पाई गई हैं। इन्होंने एनसीटीसी से आवंटित बीएड सीटों से कहीं अधिक छात्रों को दाखिला दिया। इसके बाद उन्हें जाली मार्क्सशीट जारी की।
यूनिवर्सिटी की मिलीभगत से जाली मार्क्सशीट का रिकॉर्ड गोपनीय चार्ट में दर्ज कराया। यह घोटाला 2005 से 2009 के बीच हुआ था। यूनिवर्सिटी के अफसरों पर एसआईटी पहले ही केस दर्ज कर चुकी है। जाली मार्क्सशीटसे सरकारी नौकरी पाने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
न्यायालय में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला : एएमयू वीसी-पीवीसी के खिलाफ फर्जी नियुक्ति का मामला दर्ज
अलीगढ़ (ब्यूरो)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति जमीरउद्दीन शाह एवं सह कुलपति सैयद अहमद अली समेत 14 लोगों के खिलाफ सीजीएम न्यायालय में फर्जी नियुक्ति का मामला पंजीकृत कर लिया गया है। 1 दिसंबर को वादी को बयान के लिए बुलाया गया है।
क्वार्सी थाना क्षेत्र के पीतांबर सिंह पुत्र ओम प्रकाश ने एएमयू में 8 प्रोफेसर एवं शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति की शिकायत की है। इसमें कुलपति, सह कुलपति समेत दो डिप्टी रजिस्ट्रार पर पद का दुरुपयोग कर सहयोग करने का आरोप लगाया गया है।
0 Comments