logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षामित्रों का मंडलवार होगा प्रदर्शन : शिक्षामित्र 16 नवम्बर से रोजाना पीएमओ वाराणसी पर करेंगे प्रदर्शन

शिक्षामित्रों का मंडलवार होगा प्रदर्शन : शिक्षामित्र 16 नवम्बर से रोजाना पीएमओ वाराणसी पर करेंगे प्रदर्शन

शिक्षा मित्र अब केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे। वे 16 नवंबर से रोजाना वाराणसी में पीएमओ पर प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन वाराणसी और बरेली मंडल के शिक्षामित्र प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद 17 नवंबर को लखनऊ और आजमगढ़, 18 नवंबर को इलाहाबाद और फैजाबाद मंडल के शिक्षामित्र वाराणसी में पीएमओ पर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा मित्र 23 नवंबर तक रोजाना पीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया था कि उनके हितों का खयाल रखेंगे। उसके बाद एनसीटीई ने जो पत्र जारी किया, उससे भी शिक्षामित्रों को खासी राहत नहीं मिली है।

वे सुप्रीम कोर्ट में भी एसएलपी दायर कर चुके हैं। अभी मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षामित्रों को आश्वासन तो दिया था लेकिन इस मुद्दे पर अपना आधिकारिक रुख साफ नहीं किया है। शिक्षामित्रों की मांग है कि मानव संसाधन मंत्रालय टीईटी में छूट के आदेश जारी कर दे तो सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिलना आसान हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments