logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में बच्चों को मुफ्त दी जाने वाली किताबों की गुणवत्ता में सुधार के साथ अब छपाई में भी सुधार लाएगी : अगले शैक्षिक सत्र से किताबों की छपाई कराई जाएगी

स्कूलों में बच्चों को मुफ्त दी जाने वाली किताबों की गुणवत्ता में सुधार के साथ अब छपाई में भी सुधार लाएगी : अगले शैक्षिक सत्र से किताबों की छपाई कराई जाएगी

राज्य मुख्यालय : राज्य सरकार परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मुफ्त दी जाने वाली किताबों की गुणवत्ता में सुधार के साथ अब छपाई में भी सुधार लाएगी। सरकार चाहती है कि बच्चों की ऐसी किताबें दी जाए जो बेहतर क्वालिटी की हो। इसके लिए सरकार ने बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। यह कमेटी सभी पहलुओं का परीक्षण कर शासन को रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर अगले शैक्षिक सत्र से किताबों की छपाई कराई जाएगी।

कमेटी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक व साक्षरता शिक्षा निदेशक का एक प्रतिनिधि बतौर सदस्य शामिल है। सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय व बेसिक शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक इसमें सदस्य होंगे। राजकीय मुद्रण और एससीईआरटी का भी एक सदस्य इसमें होगा। कमेटी सभी पहलुओं पर अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट शासन को देगी।

Post a Comment

0 Comments