logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मन की बात :शोषण डायन आम अध्यापक को खाये जात है



समाज का निरीह प्राणी आज का आम प्राइमरी का मास्टर

आज बेसिक शिक्षा परिषद् का अजीब हाल है जैसे एक हिंदी फ़िल्म का गाना है "हाल क्या है दिलो का न पूछो सनम ईमानदारी से पढना बवाल हो गया " मतलब आप इस बेसिक शिक्षा परिषद् की व्यवस्था में आम अध्यापक को ही ठोकरे खाना लिखा है अच्छा करे तब भी उसे विभाग छोड़ता नहीं है बुरा तो वह सोच नहीं सकता क्या करे उसके पीठ पर हाथ रखने वाला भी कोई नहीं है  बस भगवान भरोसे जी रहा है वह अपने को एक मंदिर का घंटा बना लिया है कोई आये और बजा के चला जाय क्या लोग उसे सम्मान दे रहे है भाई दूसरे को क्यों गलत ठहराया जाय जब अपने बिभाग के लोग उसका शोषण करने से बाज नहीं आ रहे और वह चुप चाप मनमोहन मोड में जी रहा है लेकिन अब आप को जागना होगा नहीं हो तो जो बची खुची इज्जत है वो भी ख़त्म हो जायेगी और जो कर्मठ है वो भी निराश होकर नकारात्मक मोड में चले जायेंगे  जिससे नुकसान गरीबो के बच्चों का होगा  और गरीब की बद दुआ कभी जाया नहीं जाती है साथियो शायद हम लोग यह करे तो काफ़ी हद तक शोषण से बचा जा सकता है उपाय तो कठिन है लेकिन असंभव भी नहीं एक बार आप डट गए तो आप का शोषण करने के पहले उसे लाख बार सोचना होगा जैसे कोई भी हम लोगो से पैसा रूपी मिठाई मांगता हो तो अब इस समय के हिसाब से हम लोग मना न करे  बल्कि उनको प्रोत्साहित करे और एक  मिठाई का अकॉउंट पेई चेक काट कर मिठाई वाले को दे दे और ऑडिट से बचने के लिए उस चेक की छायाप्रति आय व्यय पंजिका में लगा दे साथ ही उस धनराशि को उचित कलम देकर अंकित कर दे



Posted via Blogaway


Post a Comment

0 Comments