logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूल नहीं बीआरसी में दर्ज कराएंगे हाजिरी : शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएशन ने किया ऐलान

स्कूल नहीं बीआरसी में दर्ज कराएंगे हाजिरी : शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएशन ने किया ऐलान

फतेहपुर : हाईकोर्ट के झटके से मायूस शिक्षामित्रों ने नहर कॉलोनी के डाक बंगले में एकत्र होकर भड़ास निकाली। सरकारों को निशाने पर लेकर आवाज बुलंद की कि हम हक-ओ-हुकूक की लड़ाई जीने मरने तक लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहाकि मायूस होने की जरूरत नहीं है। सुप्रीमकोर्ट से हमें न्याय मिलेगा। हमारा कोई भी साथी सहायक अध्यापक की तैनाती वाले स्कूल नहीं जाएगा। शिक्षामित्र की तैनाती वाले ब्लाक कार्यालय में उपस्थित रहेगा। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ और आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष क्रमश: विक्रम ¨सह भदौरिया और विजय ¨सह गौर की अगुवाई में शिक्षामित्रों का हुजूम रविवार को नहर कॉलोनी मैदान में जुटा। शिक्षामित्र नेताओं ने हाईकोर्ट के निर्णय पर अपनी बात रखी। कहाकि हाईकोर्ट के निर्णय का हम सम्मान करते हैं। अपने हक के लिए सुप्रीमकोर्ट जाएंगे।

वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार शाही शायं पहर कार्यक्रम में पहुंचे। कहाकि हमने लड़ाई लड़ी है तब जाकर इस स्थिति में पहुंचे हैं। हाईकोर्ट के निर्णय के विरोध में हम उच्च कोर्ट जाएंगे। वहां से हमें न्याय मिलेगा। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहाकि शिक्षामित्र साथी अपने ब्लाक कार्यालय प्रतिदिन जाएंगे। सहायक अध्यापक की तैनाती वाले स्कूल नहीं जाएंगे। स्कूल अवधि में वहां उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष सुशील तिवारी, गजेंद्र ¨सह, सुरेश ¨सह, अजय ¨सह, विमल कुशवाहा, मो. हसन, आशीष पाण्डेय, ज्ञानेंद्र मिश्रा, श्रीचंद्र बेनी माधव ने शिक्षामित्रों से पूर्व की भांति कार्य बहिष्कार और लड़ाई में सहयोग करने की अपील की।

        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. स्कूल नहीं बीआरसी में दर्ज कराएंगे हाजिरी : शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशिएशन ने किया ऐलान
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/09/blog-post_24.html

    ReplyDelete