logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षाधिकारी शकुंतला यादव को मिला VRS स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) : शासन ने प्रभा त्रिपाठी को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद का अतिरिक्त प्रभार दे दिया

शिक्षाधिकारी शकुंतला यादव को मिला VRS स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) : शासन ने प्रभा त्रिपाठी को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद का अतिरिक्त प्रभार दे दिया

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने अपर शिक्षा निदेशक शकुंतला यादव का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है। उन्हें 27 जनवरी 2015 से रिटायर मान लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि शकुंतला यादव सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के पद पर थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले उन्होंने वीआरएस के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखा था। इसके बाद शासन ने प्रभा त्रिपाठी को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद का अतिरिक्त प्रभार दे दिया था, लेकिन उनके बीमार पड़ जाने के बाद अमर नाथ को अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया। शकुंतला यादव तब से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में संबद्ध थीं।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments