वेतमान घोषित होने पर शिक्षकों ने बांटी मिठाई : राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
सुपौल। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई प्रतापगंज प्रखंड के तत्वावधान में एक बैठक शनिवार को जिला उपाध्यक्ष मनौवर हुसैन की अध्यक्षता में बीआरसी के प्रागण में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व के नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में हर्ष व्याप्त देखा जा रहा था। शिक्षक समुदायों को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष हुसैन ने कहा कि इस कार्य के लिए सर्वप्रथम हम सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए शिक्षकों के संघर्षो की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि यकीनन आप सबों के सहयोग की बदौलत संघ द्वारा सतत एवं व्यापक संघर्ष का प्रतिफल आपके समक्ष है। हुसैन ने अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे नहीं देने, ऐच्छिक स्थानान्तरण, वरीयता का लाभ जैसे कई बिन्दूओं पर लाभ नहीं दिए जाने को नाइंसाफ कहा। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई बाटते हुए अबीर गुलाल लगाया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार अरूण ने भी संघ के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पु को धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर मो. फारूक, राम कुमार, विनोद कुमार, मो. इम्तियाज, मो. मोहसिन हम्माद, मो. दिलसाद, नागेन्द्र, फरेन्द्र झा, दीपक कुमार राउत, अशरफुल हौदा, राजीव कुमार,नवीन कुमार सिंह, मुरली कुमार, चन्द्र देव राम, मजहबी सुलताना,नुसरत बानो, जीनत प्रवीण, मृदुला कुमारी, बेबी कुमारी, किरण कुमारी सहित शिक्षक उपस्थित थे।
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments