logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब टीईटी वाले भी शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ हुये  लामबंद : मानना है कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रुका तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मौके बढ़ेंगे

अब टीईटी वाले भी शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ हुये  लामबंद : मानना है कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रुका तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मौके बढ़ेंगे

इलाहाहाद : उत्तर प्रदेश में बिना टीईटी पास किए शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगने के बाद सहायक अध्यापक पद पर भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ने लगा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने लामबंद होना शुरू कर दिया है और वह भी इस पूरे मामले में पक्षकार बनने की तैयारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रुका तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मौके बढ़ जाएंगे। 

सर्वोच्च न्यायालय ने बिना टीईटी पास किए शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने के आदेश पर रोक लगाई है और पूरा मामला हाईकोर्ट की वृहद पीठ के हवाले कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यी पीठ इस पर विचार करेगी। दो माह में ही पीठ को इस पर निर्णय लेना है। इसे देखते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बीएड और टीईटी पास युवाओं को एकजुट करना शुरू किया है। मोर्चा के संजीव मिश्र, जितेंद्र सिंह सेंगर, सुल्तान अहमद, काव्य शर्मा आदि के अनुसार मोर्चा हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहा है। मोर्चा की मांग है कि एसीटीई के मानकों के अनुसार ही सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्तियां की जाएं।

       खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. अब टीईटी वाले भी शिक्षामित्र समायोजन के खिलाफ हुये  लामबंद : मानना है कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रुका तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मौके बढ़ेंगे
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_56.html

    ReplyDelete