logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

पराग और अक्षय पात्र को भेजी नोटिस : जांच में मिड-डे-मील में बच्चों को दिए गए दूध का नमूना हुआ था फेल

पराग और अक्षय पात्र को भेजी नोटिस : जांच में मिड-डे-मील में बच्चों को दिए गए दूध का नमूना हुआ था फेल

लखनऊ। मिड-डे-मील के तहत कैंट स्थित मा. वि. आरए बाजार के बच्चों को दिए गए पराग के फ्लेवर्ड मिल्क का नमूना फेल होने के बाद जिलाधिकारी राज शेखर ने बुधवार को पराग के जीएम और अक्षय पात्र को नाटिस भेज दी है। सात दिनों जवाब देने को कहा गया है। साथ ही ये भी पूछा गया है कि बच्चे बीमार कैसे हुए और इसका जिम्मेदार कौन है। जिलाधिकारी राज शेखर ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट शत्रोहन वैश्य ने भी मजिस्ट्रीयल जांच पूरी कर ली है। अक्षय पात्र और पराग का जवाब मिलने के बाद पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लैब से आई जांच रिपोर्ट में तहरी का नमूना पास मिला है। लेकिन पराग के फ्लेवर्ड मिल्क में फैट की मात्रा काफी कम मिली है। इसके अलावा पैकजिंग एक्ट के तहत तमाम गड़बड़ियां मिली हैं। मसलन पैकेट में नहीं बताया गया है कि दूध गाय का था कि भैस का। साथ तारीखें भी कैपिटल लेटर में न लिखकर स्माल लेटर में लिखी गई हैं। 29 जुलाई को कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय आरए बाजार में मिड-डे-मील में दिया गया दूध बच्चों के लिए जहर साबित हुआ था। दूध पीने के कुछ देर बाद बच्चों के उल्टी, पेट दर्द व चक्कर आने लगे। देखते ही देखते 71 बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई थी। इस मामले के बाद जिलाधिकारी ने लैब से पराग के दूध और तहरी के नमूनों की जांच कराने के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रेटी जांच सौंपी थी।

     खबर साभार : डीएनए

Post a Comment

0 Comments