logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब गुरुजी की कार्यशैली सुधारेगी शिक्षक डायरी : आधार एक सकारात्मक सोच नाम से शुरू होगी नई व्यवस्था ; डायरी में गुरु जी को अपना सारा लेखा जोखा रखना होगा तैयार

अब गुरुजी की कार्यशैली सुधारेगी शिक्षक डायरी : आधार एक सकारात्मक सोच नाम से शुरू होगी नई व्यवस्था ; डायरी में गुरु जी को अपना सारा लेखा जोखा रखना होगा तैयार

आधार एक सकारात्मक सोच नाम से शुरू होगी नई व्यवस्था

√डायरी में गुरु जी को अपना सारा लेखा जोखा रखना होगा तैयार

उन्नाव : बेसिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए नित नए प्रयोग जारी हैं। इसके बाद भी मास्टर साहब की पढ़ाने की काम चलाऊ कार्यशैली में सुधार नजर नहीं आ रहा। हालत यह है कि उनके इस रवैये के कारण तमाम वह शिक्षक भी उसी श्रेणी में गिने जा रहे हैं जिन्होंने ने अपनी सोच और क्षमता के बूते तस्वीर को ही बदल कर रख दिया।

प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए शिक्षकों के हाथ शिक्षक डायरी के रूप में एक जीपीआरएस सिस्टम तैयार किया जा रहा है। भले ही इस सिस्टम को आनलाइन या नेट से नहीं जोड़ा जा रहा है लेकिन उनके द्वारा स्कूल में होने वाली हर गतिविधि को इस डायरी में दर्ज करना हो। समय समय पर होने वाले निरीक्षण में डायरी ही उनके झूठ और सच का पता लगाएगी। 1जी हां अभी तक आप ने स्कूल की बात आते ही छात्रों के हाथ में डायरी की बात सुनी होगी लेकिन बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह स्कूलो में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के हाथ में आधार एक सकारात्मक सोच शिक्षक डायरी थमाने की तैयारी में है। इस डायरी में शिक्षक की खुद की कुंडली को तीसरे पृष्ठ पर दर्ज करना होगा। डायरी में उसका उद्देश्य दर्ज होगा। जिसमें शिक्षक को क्या करना है और छात्रों को किस तरह संस्कार व नैतिक शिक्षा के साथ साथ शरीरिक शिक्षा में जोड़ कर निजी विद्यालयों से मुकाबला किया जाएगा।

गुरु जी की कार्यशैली को सुधारने के लिए मिलने जीपीआरएस स्टाइल की इस डायरी में यह तक नियमित रूप से दर्ज होगा कि शैक्षिक दिवस में कितने छात्र किस कक्षा में उपस्थित रहे और उन्हें दिन भर में क्या पढ़ाया गया। घर के लिए क्या कार्य दिया गया। अगले दिन छात्र होमवर्क करके आया कि नहीं इस का भी लेखा जोखा डायरी में दर्ज करना होगा। छात्र की प्रगति और पढ़ाई में उसकी लापरवाही आदि की सूचना उसके अभिभावकों से करके उन्हें भी इस अभियान से जोड़ करच् बच्चों की पढ़ाई के प्रति उन्हें भी जागरुक और गंभीर करना होगा।

फर्जी सूचनाएं दर्ज की तो खुल जाएगी पोल : आम तौर पर लोग सोचते होंगे की डायरी को किसी भी तरह से भर कर फर्जी सूचनाएं गुरु जी अंकित कर देंगे। लेकिन ऐसी सोच रखने वालों पर भी नकेल कसने के लिए डायरी काम आयेगी। बताते हैं कि समय समय पर होने वाले निरीक्षण में उसी डायरी के माध्यम से निरीक्षणकर्ता अधिकारी बच्चों से सवाल करने से लेकर उन्हें फला दिन क्या होमवर्क दिया और उन्हें किया कि नहीं इसपर क्रांस चेकिंग भी करेंगे। इस जांचें बच्चें और डायरी के बीच यदि मतभेद आया तो गुरु जी की पोल खुलते देर नहीं लगेगी |

अच्छे अध्यापकों की बनेगी कमेटी : शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए डायरी के माध्च्म से अच्छे शिक्षकों का चयन कर उनकी एक कमेटी ब्लाक व जिले स्तर पर बनायी जाएगी। जो स्कूलों में समय समय पर भ्रमण कर छात्रों को कुछ नए प्रयोगों के साथ पढ़ा कर उनके अंदर पढाई में रुचि लाने का काम करेंगे। इसका चयन डायरी पर दर्ज लेखा जोखा ही मुख्य आधार बनेगा।

डायरी का प्रयोग मैंने पूर्व में मुजफ्फर नगर में किया था। वहां इसमें काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। वहीं प्रयोग कुछ नए सुधारों के साथ उन्नाव के स्कूलों में भी किया जा रहा है। डायरी तैयार कराने का काम शुरु करा दिया गया है। सितंबर माह तक इसका वितरण भी प्रयास है कि करा दिया जाए।
-कौस्तुभ कुमार सिंह, बीएसए।

          खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

1 Comments

  1. अब गुरुजी की कार्यशैली सुधारेगी शिक्षक डायरी : आधार एक सकारात्मक सोच नाम से शुरू होगी नई व्यवस्था ; डायरी में गुरु जी को अपना सारा लेखा जोखा रखना होगा तैयार
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_44.html

    ReplyDelete