logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सातवाँ वेतन आयोग करेगा मायूस, उम्मीद से कम वेतन बढ़ने के आसार,मंहगाई को किया दरकिनार : सातवाँ वेतन आयोग की रिपोर्ट अगस्त के दूसरे हफ्ते आने का अनुमान,कई नयी चीजें देखने को मिल सकती है रिपोर्ट में |

सातवाँ वेतन आयोग करेगा मायूस, उम्मीद से कम वेतन बढ़ने के आसार,मंहगाई को किया दरकिनार : सातवाँ वेतन आयोग की रिपोर्ट अगस्त के दूसरे हफ्ते आने का अनुमान,कई नयी चीजें देखने को मिल सकती है रिपोर्ट में |

नई दिल्ली | वस्तुओं के जो बाजार भाव सातवें वेतन आयोग ने जमा किये हैं, उसके चलते नया वेतन आयोग छठवें वेतन आयोग जैसा लुभावना नहीं रहेगा | बताया जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग को बाजार में वैसी मंहगाई नहीं दिखाई दे रही है जैसा की वास्तविकता में है |

पिछले वेतन आयोग ने मंहगाई पर काबू पाने की सरकार की नाकामी के चलते कर्मचारियों के भत्तों में जबरजस्त इजाफा किया था | कर्मचारियों के वेतन में पौने दो गुना तक बढ़ोत्तरी हुई थी | केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग में बेसिक वेतन 26000 रुपये मासिक करने का आग्रह किया गया है | लेकिन खबर है कि जस्टिस अशोक माथुर की अध्यक्षता वाला सातवाँ वेतन आयोग इतना मासिक वेतन देने के लिए केंद्र सरकार से नहीं कहने वाला है | अभी सबसे छोटे कर्मचारी का वेतनमान 7000 रुपये है | मंहगाई के मद्देनज़र वेतन में यह छलांग साढ़े तीन गुना से ज्यादा मांगी गयी है | इसी प्रकार से कैबिनेट सचिव और सबसे छोटे कर्मचारी के वेतन के बीच फासला 1:8 (एक अनुपात आठ ) रखने की मांग है |

खबर है कि सातवाँ वेतन आयोग इसे भी नहीं मानने जा रहा है | अभी कैबिनेट सचिव व सबसे छोटे कर्मचारी के वेतन में 1:12.5(एक अनुपात साढ़े बारह ) का अंतर है | कर्मचारियों के लिए खुशखबरी यह  है कि सातवाँ वेतन आयोग यह ध्यान रखेगा कि छोटे-बड़े कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक समान प्रतिशत में की जाये | पिछला वेतन आयोग कई मामलों में बहुत अच्छा रहा था लेकिन उसमे यह विसंगति रह गयी थी कि किसी पद को 5 प्रतिशत की वेतन वृद्धि थी और किसी को उससे कम |

सबसे छोटे कर्मचारी का बेसिक वेतन 26000 रुपये करने की मांग करने वाले मजदूर संगठनों का तर्क यह है कि अभी उन्हें 7000 बेसिक और 113% डीए मिलाकर( इसमें मोदी सरकार से मिली 6% की बढ़ोत्तरी भी शामिल की जानी है ) 15000 रुपये से जयादा मिल रहे हैं | इसलिए बेसिक वेतन 26 हजार करना ज्यादा बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं है |

उनका यह भी कहना है कि सातवे वेतन आयोग ने वस्तुओं के जो बाज़ार भाव जमा किये हैं वह पुराने हैं और थोक बाज़ार से जमा किये हैं | इन दलीलों का असर सातवें वेतन आयोग पर होगा यह कहना मुश्किल है |

       खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

1 Comments

  1. सातवाँ वेतन आयोग करेगा मायूस, उम्मीद से कम वेतन बढ़ने के आसार,मंहगाई को किया दरकिनार : सातवाँ वेतन आयोग की रिपोर्ट अगस्त के दूसरे हफ्ते आने का अनुमान,कई नयी चीजें देखने को मिल सकती है रिपोर्ट में |
    >> READ MORE @ http://www.basicshikshanews.com/2015/08/blog-post_41.html

    ReplyDelete