logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एससी-एसटी कर्मियों की पदावनति से रोक हटी : प्रमोशन में आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश पर रोक लगाई

एससी-एसटी कर्मियों की पदावनति से रोक हटी : प्रमोशन में आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश पर रोक लगाई

इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने प्रोन्नति में आरक्षण का लाभ पाकर प्रोन्नत हुए अनुसूचित जाति-जनजाति के सरकारी कर्मचारियों की पदावनति पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगाने का आदेश हटा लिया है।

इसी प्रकरण पर सुप्रीमकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। इस बात की जानकारी होने पर कोर्ट ने अपने 30 जुलाई के आदेश को स्थगित करते हुए सुप्रीमकोर्ट में मामले का निस्तारण होने के बाद याचिका पर सुनवाई का आदेश दिया है। अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ावर्ग कल्याण संगठन और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राकेश तिवारी और न्यायमूर्ति मुख्तार अहमद की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।

याची ने प्रोन्नति में आरक्षण पाकर ज्येष्ठता के आधार पर लाभान्वित कर्मचारियों को पदावनत करने की प्रदेश सरकार की नीति को चुनौती दी है। कहा गया कि तमाम सरकारी विभागों में इस अनुसूचित जाति-जनजाति का प्रतिनिधित्व अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके लिए एक आयोग बनाने की मांग की गई है जो सभी सरकारी विभागों में सर्वे करके जातियों की स्थिति का डाटा तैयार करें। इसके आधार पर यह तय किया जाए कि किन जातियों का प्रतिनिधित्व कितना है। इसके बाद ही प्रोन्नति या पदावनति पर कोई निर्णय लिया जाए।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments