logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दरक रही प्राथमिक शिक्षा की नींव : शिक्षा के स्वरुप को व्यापक बनाने के लिए चल रहे सरकारी प्रयास भले हो रहे हैं पर यहां तो परिषदीय शिक्षा ही हासिए पर पहुंच चुकी

दरक रही प्राथमिक शिक्षा की नींव : शिक्षा के स्वरुप को व्यापक बनाने के लिए चल रहे सरकारी प्रयास भले हो रहे हैं पर यहां तो परिषदीय शिक्षा ही हासिए पर पहुंच चुकी


सिद्धार्थनगर : शिक्षा की नींव कही जाने वाली प्राथमिक शिक्षा की नींव खुद हिल रही है। शिक्षा के स्वरुप को व्यापक बनाने के लिए चल रहे सरकारी प्रयास भले हो रहे हैं पर यहां तो परिषदीय शिक्षा ही हासिए पर पहुंच चुकी है।

विकास खंड के 84 ग्राम पंचायतों में 148 प्राथमिक व 64 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है। वर्तमान में तीन विद्यालय अभी निर्माणाधीन ही हैं। विद्यालयों की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो कासडीह, करही बगही, एगडेगवा, निखोरिया, झुड़िया बुजुर्ग, सिसहनिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरवटिया सहित एक दर्जन विद्यालय ऐसे है जो कब धराशायी हो जायें कुछ कहा नहीं जा सकता। विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्र व छात्राओं के लिए बने कुल 206 शौचालयों में से 104 पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। शुद्ध पेय जल की व्यवस्था भी यहां काफी लचर ही है। विद्यालयों में जल निगम द्वारा लगाए कुल 189 इंडिया मार्का हैंडपंप में से 53 बेपानी हो चुके हैं। 23 विद्यालय इसमें ऐसे भी है जहां अभी इंडिया मार्का हैंडपंप नहीं लगा। केवल 35 विद्यालयों में विद्युत उपकरण लगे हैं और सिर्फ 15 विद्यालयों को विद्युत कनेक्शन मिल सका है। विद्यालय व छात्रों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वाल बनने का फरमान में भी यहां हवा हवाई है। 115 विद्यालय आज भी बाउंड्री वाल विहीन है।

     खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

0 Comments